Kundarki Seat: यूपी की कुंदरकी सीट का नतीजा चौंकाता है, 60 फीसदी मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर BJP की शानदार जीत

Kundarki UP By Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनावों में बीजेपी को कुंदरकी विधानसभा सीट से सफलता हासिल हो रही है, खास बात ये कि मुस्लिम आबादी बहुतायत होने के बाद भी यहां बीजेपी प्रत्याशी एक लाख से भी अधिक वोटों से जीत रहा है।

बीजेपी को कुंदरकी विधानसभा सीट से सफलता हासिल

Kundarki UP By Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा है, यहां की कुंदरकी सीट को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कैसे मुस्लिम आबादी की बहुतायत होते हुए भी भाजपा प्रत्याशी एक लाख से भी अधिक वोटों से जीत रहा है, जानिए आखिर ऐसा कैसे हुआ।

'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने अपना 31 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है इस बार बीजेपी के रामवीर सिंह एक लाख 31 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि सपा के हाजी रिजवान को करीब 20 हजार वोट मिले हैं।

बता दें कि यूपी के मुरादाबाद जिले में स्थित इस सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम मतदाताओं की आबादी है इसके चलते मुस्लिम समुदाय इस विधानसभा सीट पर जीत हार में अहम रोल निभाता आ रहा है।

End Of Feed