Times Network Election Yatra: टाइम्स नेटवर्क इलेक्शन यात्रा' 'टाइम्स नाउ' और 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' पर, 40 दिन, 38 शहर, 9 राज्य, 8000 किलोमीटर, जानेंगे 'जनता के मन की बात'
Times Network Election Yatra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टाइम्स नाउ की चुनाव यात्रा दिल्ली-नोएडा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल सहित 9 राज्यों के 38 शहरों में यात्रा करेगी और मई के अंत तक 40 दिनों की अवधि में 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए जनता के मन की बात और चुनावी मूड को जानेगी।
टाइम्स नेटवर्क इलेक्शन यात्रा' 'टाइम्स नाउ' और 'टाइम्स नाउ नवभारत चैनल' पर
Times Network Election Yatra: भारत में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेजी से जारी हैं वहीं इस सबके बीच भारत के प्रीमियम प्रसारण नेटवर्क 'टाइम्स नेटवर्क' ने चुनाव यात्रा (Times Network Election Yatra) की घोषणा की है, जो भारतीय समाचार टेलीविजन (Indian News Television) में अपनी तरह की अनूठी पहल है। नेटवर्क के प्रमुख अंग्रेजी और हिंदी समाचार चैनलों, टाइम्स नाउ (Times Now) और टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat) के नेतृत्व में, इलेक्शन यात्रा एक अत्याधुनिक मोबाइल स्टूडियो (Mobile Studio) है जो देश भर में घूमेगा और लोकतंत्र के सार को प्रदर्शित करने के साथ जनता के मन की बात और चुनावी मूड को जानेगा।
4 जून तक 60 दिनों की इलेक्शन यात्रा
मई के अंत तक 40 दिनों की अवधि में 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए, टाइम्स नाउ की चुनाव यात्रा (Times Now Election Yatra) दिल्ली-नोएडा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल सहित 9 राज्यों के 38 शहरों में यात्रा करेगी। 4 जून तक 60 दिनों की यात्रा पर निकलते हुए, टाइम्स नाउ नवभारत की चुनाव यात्रा (Times Now Navbharat Election Yatra) बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उससे आगे के राज्यों को कवर करेगी।
'टाइम्स नाउ' और 'टाइम्स नाउ नवभारत' के प्रमुख प्राइम टाइम एंकरों द्वारा होगी संचालित
व्यापक और गहन चुनाव रिपोर्ट ( in-depth election reportage) पेश करने की अटूट प्रतिबद्धता के साथ, इलेक्शन यात्रा (Election Yatra) विशिष्ट इन-स्टूडियो प्रारूप से अलग हो जाती है और भारतीय मतदाताओं के दिल में गहराई तक उतरती है, सीधे ग्राउंड से तीक्ष्ण और सटीक विश्लेषण (incisive and accurate analysis) प्रस्तुत करती है। 'टाइम्स नाउ' और 'टाइम्स नाउ नवभारत' के प्रमुख प्राइम टाइम एंकरों (Prime Time Anchors) द्वारा संचालित, यह अनूठी पहल व्यावहारिक विश्लेषण, गतिशील बहस और भारतीय चुनावी परिदृश्य के अद्वितीय कवरेज के लिए निश्चित मंच के रूप में कार्य करती है।
'Election Yatra राजनीतिक विमर्श को लोगों के करीब लाने का हमारा प्रयास है'
इस अग्रणी पहल के बारे में बोलते हुए, टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की 'ग्रुप एडिटर इन चीफ' नविका कुमार ने कहा, 'Election Yatra राजनीतिक विमर्श को लोगों के करीब लाने का हमारा प्रयास है। अपने मोबाइल स्टूडियो को संगठित करके और राष्ट्र के हृदय में यात्रा कर, हम लोकतंत्र के सार को प्रत्यक्ष रूप से समझने और अपने दर्शकों को आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण मुद्दों की गहरी समझ प्रदान करने, उन्हें हमारे लोकतंत्र के भविष्य को आकार देने के लिए उन्हें सूचित परिप्रेक्ष्य के साथ सशक्त बनाना है'
'राष्ट्र की नब्ज पर गहन अनुभव...'
इस महत्वपूर्ण चुनावी अवधि के दौरान राष्ट्र की नब्ज पर एक गहन अनुभव प्रदान करते हुए, टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत सप्ताह के दिनों में शाम 5-6 बजे लाइव शो (LIVE Shows) प्रसारित करेंगे और स्पेशल डिबेट शो और एक्स्कलूसिव इंटरव्यू भी आयोजित करेगा। इन शो में न केवल स्थानीय नेतृत्व शामिल होगा बल्कि सक्रिय रूप से जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे नागरिकों को अपनी राय और चिंताओं को सीधे राष्ट्र के सामने रखने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra Chunav Parinam Constituency Wise Results 2024, Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र में हर सीट का परिणाम, कौन किस सीट पर जीता; देखिए पूरी लिस्ट
Anushakti Nagar Seat: नवाब की बेटी से पीछे हुए स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद
Jharkhand Chunav Parinam Constituency Wise Results 2024, Jharkhand Winners List: झारखंड के हर सीट रिजल्ट, कहां जीती JMM और कहां हारी BJP; देखिए पूरी लिस्ट
Bhosari Election Result 2024 Live: भोसरी विधानसभा सीट पर 6 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार ने 16 हजार से ज्यादा मतों से बनाई बढ़त
'कुछ तो गड़बड़ है', महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर संजय राउत ने किया ये बड़ा दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited