'मां गंगा ने मुझे गोद लिया', PM मोदी ने बताया काशी से क्या है उनका नाता; जानें क्यों हुए भावुक

PM Modi Exclusive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी से क्या नाता है? इस सवाल का जवाब देते हुए वो भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, तभी 10 साल बीत गए। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में काशी पर क्या कुछ कहा, नीचे पढ़िए।

PM Modi on Kashi.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

Narendra Modi Exclusive Interview: टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से उनके रिश्ते से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए बताया कि उनकी पार्टी ने फिर एक बार उन्हें काशी का उम्मीदवार बनाया है, लेकिन वो थोड़े भावुक हैं। उन्होंने ये भी बताया कि काशी के साथ उनका एक मां बेटे के जैसा रिश्ता है। पीएम मोदी ने इस सवाल का भी खुलासा कि वो वाराणसी से कब नामांकन भरेंगे।

पीएम मोदी का काशी से क्या है नाता?

टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जब पीएम मोदी से पूछा गया कि काशी से ये जो उनका नाता है, ये काशी का नाता उनके लिए क्या मायने रखता है? तो इसका जवाब देते वक्त प्रधानमंत्री की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं उस संदर्भ में थोड़ा भावुक हूं।

मां गंगा ने मुझे गोद लिया है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने एक्लूजिव इंटरव्यू में बताया कि 'हमारे काशी में आखिरी फेज में चुनाव है, उत्तर प्रदेश में चुनाव पश्चिम से शुरू होता है। जाते-जाते ईस्ट में तो ये लास्ट फेज में मेरा चुनाव है काशी का और मेरी पार्टी ने फिर एक बार मुझे काशी का उम्मीदवार बनाने का तय किया है, मैं लेकिन थोड़ा भावुक हूं उस संदर्भ में... राजनीतिक दृष्टि से जो भी होगा, मैं जब 2014 में काशी गया तो नामांकन के बाद, क्योंकि वो लास्ट मोमेंट तय हुआ मेरा काशी जाना, तो नामांकन के बाद ऐसे ही मीडिया के लोगों ने मुझे पकड़ा तो मेरे मुंह से ऐसे ही एक भाव निकल गया और उस दिन आप देखेंगे मैं बिल्कुल तैयार नहीं था, अचानक ही मुझे पकड़ा था। मैंने कहा- देखिए भाई, न मैं यहां आया हूं, न मुझे किसी ने भेजा है, मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है। ऐसा मैंने 2014 में कहा था, लेकिन आज 10 साल के बाद मैं पूरे भावुकता से कह सकता हूं कि उस समय मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, तभी 10 साल बीत गए।

'मां-बेटे जैसा रिश्ता है काशी के साथ'

पीएम मोदी ने कहा कि 'काशी से इतना नाता जुड़ गया कि अब मैं कभी भी बोलता हूं तो यही कहता हूं मेरी काशी और इसलिए एक मां बेटे के जैसा, वो रिश्ता... मैं, मेरी काशी के साथ... लोकतंत्र है, नामांकन भी भरेंगे, लोगों से आशीर्वाद भी मांगेगे और लोग आशीर्वाद देंगे भी... लेकिन ये रिश्ता जनप्रतिनिधि वाला नहीं है, ये रिश्ता किसी और ही अनुभूति का है, जो मैं फील करता हूं और इसलिए उम्मीदवार, नामांकन, चुनाव, ये लोकतंत्र की प्रक्रिया है उसे पूरा करेंगे।' नाविका ने इस जवाब पर तुरंत पूछा कि ये रिश्ता मां बेटे का? तो नरेंद्र मोदी ने कहा जी...।

कब नामांकन फाइल करेंगे पीएम मोदी?

इसके बाद जब सुशांत सिन्हा ने पूछा कि इसका मतलब आपने सेवा भी मां के तौर पर ही किया, जो काशी में इतना विकास हुआ है। इसके जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'जनप्रतिनिधि का एक कर्तव्य होता है, लेकिन मैं अपने आप को कभी भी ये महसूस नहीं किया कि मैं कहां गुजरात का, काशी के लोगों ने इतना प्यार दिया, इतना प्यार दिया... मैं कल्पना नहीं कर सकता हूं।' इसी के तुरंत बाद सुशांत ने पूथा कि नामांकन कब है सर? आप नामांकन कब फाइल कर रहे हैं? पीएम मोदी ने बताया कि मोस्ट प्रोबेबली 13-14 मई के आस पास... चर्चा चल रही है, मेरा और कार्यक्रम बहुत है तो उसमें से थोड़ा एडजस्ट करके निकालेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited