Election Yatra: टाइम्स नाउ नवभारत इलेक्शन यात्रा में दिल्ली के मयूर विहार से जानें 'जनता के मन की आवाज' और 'चुनाव का मिजाज'
Times Now Navbharat Election Yatra in East Delhi: 'टाइम्स नाउ नवभारत इलेक्शन यात्रा' के रूप में चुनाव के माहौल में एक अनूठी पहल की गई है, इस क्रम में दिल्ली के मयूर बिहार से यात्रा का आगाज हो रहा है।
Times Now Navbharat Election Yatra: 2024 के चुनाव में सबसे बड़ा सवाल जो आपके मन में उसका जवाब आपको मिलने वाला है । नरेन्द्र मोदी क्या 400 पार कर रहे हैं..ये अब सीधे देश की जनता बताएगी, आपका अपना चैनल टाइम्स नाउ नवभारत अब अपने इलेक्शन बस (Times Now Navbharat Election Yatra) के जरिए आपके घर तक पहुंच रहा है । ये इलेक्शन यात्रा ऐसी है जिसमें हम देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगे, आपके शहर तक आपके आपके मोहल्ले तक ....
इस हाईटेक इलेक्शन बस में पूरे टीवी चैनल का सेटअप है जिसके जरिए लाइव टेलीकास्ट होगा..जिसमें गेस्ट भी आप होंगे, सवाल भी आपके होंगे और देश का मूड भी आप बताएंगे अगले 60 दिनों तक अब देश के कोने कोने की चुनावी खबर सबसे पहले टाइम्स नाउ नवभारत पर आप देखेंगे ....सिर्फ आपकी आवाज ही नहीं इलेक्शन की पूरी अनालिसिस भी साथ-साथ होग, कौन से मुद्दे बन रहे हैं हॉट और किस पार्टी का पलड़ा भारी है, सबकुछ ऑन स्पॉट ।
पीएम मोदी धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं
अब आज के मुद्दे की बात - नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी 400 पार का दम भर रही है, मोदी धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं ...भ्रष्टाचार से लेकर परिवारवाद तक के मुद्दे पर विपक्ष पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं तो इंडी गठबंधन मोदी को हराने बात तो कर रहा है लेकिन गठबंधन के दल मिले हैं दिल अभी तक नहीं मिल पाएं हैं ...गठबंधन तो छोड़िए पार्टियों के अंदर से ही भागमभाग मची है तो कहीं टिकट को लेकर खटपट हो रही है - ऐसे में आज का सबसे बड़ा सवाल है क्या विपक्ष पर एक अकेला मोदी भारी पड़ रहा है क्या विपक्ष मोदी के जीत की हैट्रिक लगाने वाले रथ को रोक पाएगा।
2024 के चुनाव की रणभेरी बज चुकी है
2024 के चुनाव की रणभेरी बज चुकी है ....लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में अब चंद दिन का समय बचा है ....एक तरफ नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी का एनडीए गठबंधन है दूसरी तरफ 28 दलों का इंडी गठबंधन ...नरेंद्र मोदी और बीजेपी धुआंधार प्रचार में जुटी हुई है ...नरेंद्र मोदी हर स्टेज से अबकी बार 400 पार का नारा दे रहे हैं...400 सीट जीतने का दम भर रहे हैं साथ ही भ्रष्टाचार पर इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-Bihar: पप्पू यादव ने भरा नामांकन तो बदला पूर्णिया का समीकरण, अब कांग्रेस ने कर लिया किनारा
कांग्रेस का हाल तो ऐसा है कि 24 घंटे में तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी
कांग्रेस का हाल तो ऐसा है कि 24 घंटे में तीन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी ...बॉक्सर विजेंदर सिंह, संजय निरुपम और आज गौरव बल्लभ ने कांग्रेस को टाटा बाय बोल दिया है ..जिसमें से दो नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है....
समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों को बदलने में ही बिजी है
समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों को बदलने में ही बिजी है ...हर रोज कैंडिडेट बदले जा रहे है एक सीट से ही तीन- चीन कैंडिडेट का नाम बदला जा रहा है ...पार्टी 6 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है...आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री शराब घोटाले में जेल में हैं ...दो दो मंत्री जेल में हैं ...तो बिहार में आरजेडी कांग्रेस गठबंधन में भी सब ठीक ठाक नहीं चल रहा है ...वही हाल महाराष्ट्र में है ...
ऐसे में क्या 2024 में मोदी को रोकने का इंडी गठबंधन का ये हथकंडा कामयाब होगा...क्या विपक्ष के ब्लेमगेम से मोदी की इमेज डेंट होगी ....या फिर ब्रांड मोदी एक बार फिर बंपर जीत के साथ हैट्रिक लगाएंगे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited