Election Yatra: टाइम्स नाउ नवभारत इलेक्शन यात्रा में दिल्ली के मयूर विहार से जानें 'जनता के मन की आवाज' और 'चुनाव का मिजाज'

Times Now Navbharat Election Yatra in East Delhi: 'टाइम्स नाउ नवभारत इलेक्शन यात्रा' के रूप में चुनाव के माहौल में एक अनूठी पहल की गई है, इस क्रम में दिल्ली के मयूर बिहार से यात्रा का आगाज हो रहा है।

Times Now Navbharat Election Yatra: 2024 के चुनाव में सबसे बड़ा सवाल जो आपके मन में उसका जवाब आपको मिलने वाला है । नरेन्द्र मोदी क्या 400 पार कर रहे हैं..ये अब सीधे देश की जनता बताएगी, आपका अपना चैनल टाइम्स नाउ नवभारत अब अपने इलेक्शन बस (Times Now Navbharat Election Yatra) के जरिए आपके घर तक पहुंच रहा है । ये इलेक्शन यात्रा ऐसी है जिसमें हम देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगे, आपके शहर तक आपके आपके मोहल्ले तक ....

इस हाईटेक इलेक्शन बस में पूरे टीवी चैनल का सेटअप है जिसके जरिए लाइव टेलीकास्ट होगा..जिसमें गेस्ट भी आप होंगे, सवाल भी आपके होंगे और देश का मूड भी आप बताएंगे अगले 60 दिनों तक अब देश के कोने कोने की चुनावी खबर सबसे पहले टाइम्स नाउ नवभारत पर आप देखेंगे ....सिर्फ आपकी आवाज ही नहीं इलेक्शन की पूरी अनालिसिस भी साथ-साथ होग, कौन से मुद्दे बन रहे हैं हॉट और किस पार्टी का पलड़ा भारी है, सबकुछ ऑन स्पॉट ।

पीएम मोदी धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं

अब आज के मुद्दे की बात - नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी 400 पार का दम भर रही है, मोदी धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं ...भ्रष्टाचार से लेकर परिवारवाद तक के मुद्दे पर विपक्ष पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं तो इंडी गठबंधन मोदी को हराने बात तो कर रहा है लेकिन गठबंधन के दल मिले हैं दिल अभी तक नहीं मिल पाएं हैं ...गठबंधन तो छोड़िए पार्टियों के अंदर से ही भागमभाग मची है तो कहीं टिकट को लेकर खटपट हो रही है - ऐसे में आज का सबसे बड़ा सवाल है क्या विपक्ष पर एक अकेला मोदी भारी पड़ रहा है क्या विपक्ष मोदी के जीत की हैट्रिक लगाने वाले रथ को रोक पाएगा।

End Of Feed