होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Election Yatra: राजस्थान में कौन मारेगा बाजी, BJP की निकलेगी हवा या विपक्ष हो जायेगा क्लीन बोल्ड? देखिए जयपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

Election Yatra: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब महज चंद दिनों का वक्त बचा है, उससे पहले सभी सियासी पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इलेक्शन यात्रा आज राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर की जनता के दिल को टटोलने पहुंची। देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Times Now Navbharat Election Yatra: इस बार देशभर में 7 फेजों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे, बात करें राजस्थान की तो यहां की 25 सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर की सीटों पर वोटिंग होगी, दूसरे चरण (26 अप्रैल) में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां में वोटिंग होगी।

Rajasthan में Jaipur की जनता की पसंद कौन?

India में सबसे लंबे समय तक चलने वाला General Election होगा, जो कुल 44 दिनों तक चलेगा। बात करें Rajasthan की तो यहां की 25 सीटों के लिए दो चरणों में Voting होनी है। उससे पहले Rajasthan में Jaipur की जनता से जानेंगे कि कौन है उनकी पसंद?

End Of Feed