Times Now Navbharat- ETG Survey: देश में आज हुआ लोकसभा चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार?

Times Now Navbharat- ETG Survey: भारत की ​कुल 543 लोकसभा सीटों की बात करें तो Times Now Navbharat- ETG Survey के अनुसार एनडीए को 354-394 सीटें मिल सकती हैं।

lok sabha election survey

लोकसभा चुनाव 2024 सर्वे

Times Now Navbharat- ETG Survey: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने में बस अब कुछ दिन बाकी हैं। 'अबकी बार 400 पार' बनाम 'मोदी हिंदू नहीं, मोदी का परिवार नहीं' जैसे नैरेटिव में देश किसी एक पर फैसला जल्द कर लेगा। उस फैसले से पहले आइए जानते हैं कि अगर आज चुनाव हुआ तो देश में किसकी सरकार होगी?

बदले समीकरण में किसकी सरकार?

ETG रिसर्च के साथ टाइम्स नाउ नवभारत ने जन-गण का मन जानने की कोशिश की। आज अगर चुनाव हों तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी, किसको कितने वोट मिलेंगे, यही जानने की कोशिश इस सर्वे में की गई है। ETG रिसर्च के साथ टाइम्स नाउ नवभारत ने दिसंबर में भी सीटों का रुझान बताया था। इस बीच कुछ घटनाओं ने राजनीति का सीन बदला है - जैसे प.बंगाल में संदेशखाली का मामला सामने आया। बिहार में नीतीश कुमार NDA में लौट आए। जयंत चौधरी INDI गठबंधन को छोड़ गए। महाराष्ट्र में कांग्रेस के जहाज से हाई प्रोफाइल नेताओं ने छलांग लगा दी। जिसके बाद इस ताजा सर्वे से देश का मूड समझने में आपको आसानी होगी।

किस राज्य में कितनी सीटें
  • महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों में से NDA (34-38), INDIA (9-13), अन्य (0-1)
  • गुजरात की कुल 26 लोकसभा सीटों में से NDA (26), INDIA (0), अन्य (0)
  • गोवा की कुल 2 लोकसभा सीटों में से NDA (1-2), INDIA (0-1) अन्य (0)
  • हिमाचल प्रदेश की कुल 4 लोकसभा सीटों में से NDA (3-4), (INDIA 0-1), अन्य (0)
  • तमिलनाडु की कुल 39 लोकसभा सीटों में से NDA (2-6), INDIA (29-35), AIDMK (1-3), अन्य (0-2)
  • केरल की कुल 20 लोकसभा सीटों में से NDA (0-1), INDIA (18-20), अन्य (0)
  • आंध्र प्रदेश की कुल 25 लोकसभा सीटों में से YSRCP (21-22), TDP+JSP (3-4), BJP (0), अन्य (0)
  • तेलंगाना की कुल 17 लोकसभी सीटों में से BRS (2-4), NDA (3-5), INDIA (8-10), अन्य (0-2)
  • कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से NDA (22-24), INDIA (4-6), अन्य (0)
  • नॉर्थ ईस्ट(असम को छोड़कर) कुल 11 लोकसभा सीटों में से NDA (7-9), INDIA (1-3), अन्य (0-1)
  • असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से NDA (11-13), INDIA (0-1), AIUDF (0-1), अन्य (0)
  • केंद्रशासित प्रदेश (दिल्ली, लद्दाख छोड़कर) कुल 6 लोकसभा सीटों में से NDA (3-5), INDIA (1-3), अन्य (0)
  • उत्तराखंड की कुल 5 लोकसभा सीटों में से NDA (5), INDIA (0), अन्य (0)
  • पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभी सीटों में से NDA (20-24), TMC (17-21), INDIA (0-2), अन्य (0)
  • राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से NDA (24-25), INDIA (0-1), अन्य (0)
  • मध्य प्रदेश की कुल 29 लोकसभा सीटों में से NDA (28-29), INDIA (0-1), अन्य (0)
  • छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में से NDA (10-11), INDIA (0-1), अन्य (0)
  • बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से NDA (36-38), INDIA (2-4), अन्य (0)
  • झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से NDA (12-14), INDIA (0-2), अन्य (0)
  • ओडिशा की कुल 21 लोकसभा सीटों में से NDA (10-11), INDIA (0), BJD (10-11), अन्य (0)
  • दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से NDA (7), INDIA (0), अन्य (0)
  • पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में से NDA (3-5), INDIA (6-10), SAD (1-2), अन्य (0)
  • हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों में से NDA (9-10), INDIA (0-1), अन्य (0)
  • जम्मू कश्मीर और लद्दाख की कुल 6 सीटों पर NDA (2-4), (2-4), अन्य (0)
  • उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से NDA (72-78), INDIA (2-6), BSP (0-1), अन्य (0)

देश में किसकी सरकार

भारत की कुल 543 लोकसभा सीटों की बात करें तो Times Now Navbharat- ETG Survey के अनुसार एनडीए को 358-398 सीटें मिल सकती हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को 110-130 सीटें, YSRCP को 21-22 सीटें, बीजद को 10-11 सीटें और अन्य को 11-15 सीटें मिल सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited