फिर पलटे TMC सांसद अर्जुन सिंह, कहा- तृणमूल कांग्रेस से धोखा मिला, BJP में लौटूंगा
अर्जुन सिंह ने आज कहा कि वह बैरकपुर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में लौट जाएंगे। वह बैरकपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधत्व करते हैं।

टीएमसी सांसद अर्जुन सिंह
Barrackpore MP Arjun Singh: लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों द्वारा उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही टिकट से मरहूम नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। इसके साथ ही पार्टी बदलने का सिलसिला तेजी पकड़ रहा है। कभी इस पार्टी में तो कभी उस पार्टी में जाने का खेल शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के असंतुष्ट नेता अर्जुन सिंह ने खुलकर पार्टी पर निशाना साधा है। अर्जुन सिंह ने आज कहा कि वह बैरकपुर लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी में लौट जाएंगे। वह बैरकपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधत्व करते हैं।
कहा, एक और टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल होंगे
अर्जुन सिंह ने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के एक शीर्ष नेता भी उनके साथ भाजपा में शामिल होंगे। दो दिन पहले अर्जुन सिंह ने टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक के खिलाफ चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा था कि वह बैरकपुर के मतदाताओं की सामूहिक इच्छाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिन्होंने उन्हें 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा भेजा था।
बैरकपुर से पार्थ भौमिक को टिकट
टीएमसी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की, जिसमें बैरकपुर लोकसभा सीट से राज्य मंत्री पार्थ भौमिक को पार्टी उम्मीद्वार बनाया गया है। अर्जुन सिंह 2022 में टीएमसी में शामिल हुए थे, जबकि उनका सांसद का दर्जा बरकरार रहा था। उन्होंने कहा, जब मैं 2022 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुआ, तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे बैरकपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार के रूप में फिर से नामांकित किया जाएगा। लेकिन पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया और मुझे धोखा दिया, इसलिए, मैंने भाजपा में वापस लौटने का फैसला किया है।
2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे अर्जुन सिंह
साल 2019 में अर्जुन सिंह टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने बैरकपुर में टीएमसी के तत्कालीन उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी को हराया था। तीन साल बाद टीएमसी में लौटते हुए उन्होंने भाजपा से जुड़ने को एक गलती कहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा

Bihar Election: प्रशांत किशोर के I-PAC में काम कर चुके IITan शशांत शेखर कांग्रेस में शामिल

Bihar Elections: जीतन राम मांझी की पार्टी 'HAM' ने 2025 बिहार चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी का नाम किया जारी

हर हाल में रट लें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ये बातें, कदम चूमेगी सफलता, लोग करेंगे सैल्यूट

बिहार चुनाव के लिए क्या है विपक्षी गठबंधन INDIA का प्लान? तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया 'सबकुछ'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited