कंगना रनौत के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा का बयान, बताया क्यों करते हैं मंडी से BJP प्रत्याशी का सम्मान

Shatrughan Sinha : अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से टीएमसी के उम्मीदवार हैं। भाजपा ने इस सीट पर एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा है। पहले इस सीट पर उसने भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह को टिकट दिया था।

Shatrughan Sinha

शत्रुघ्न सिन्हा ने कंगना की तारीफ की।

Shatrughan Sinha : तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंडी से भाजपा प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रनौत की तारीफ की है। भाजपा के पूर्व नेता ने गुरुवार को कहा कि वह कंगना का सम्मान करते हैं। यह सम्मान इसलिए है क्योंकि बॉलीवुड में अभिनेत्री ने अपनी पहचान खुद बनाई है। बॉलीवुड में अब तक उसने जो कुछ भी हासिल किया है वह उसके संघर्षों एवं मेहनत की वजह से है। हालांकि, राजनीति में वह अभी नई हैं।

आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार हैं शत्रुघ्न

अभिनेता आसनसोल से टीएमसी के उम्मीदवार हैं। भाजपा ने इस सीट पर एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा है। पहले इस सीट पर उसने भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह को टिकट दिया था लेकिन भोजपुरी गायक ने निजी कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। पवन सिंह ने बुधवार को कहा कि वह बिहार के काराकट से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- क्या राज ठाकरे ने कर दी गलती, एमएनएस में मची भगदड़

'चुनाव के बाद ऐसी बातें भुला दी जाती हैं'

पीएम मोदी को जेल भेजने वाले मीसा भारती के बयान के बारे में अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इस मामले के बारे में पता नहीं है, ऐसे में वह इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। चुनाव नतीजों के बाद इस तरह की बातें भुला दी जाती हैं। इस चुनाव में विपक्ष के नेताओं में काफी निराशा, हताशा और आक्रामकता देखी जा रही है, जो कि अच्छी बात है। अभिनेता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है।'

मनाली पहुंचीं कंगना

मंडी से टिकट मिलने के बाद कंगना रैलियां, रोड शो कर रही हैं। वह लोगों से मिल रही हैं। कांग्रेस ने अभी इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। गुरुवार को कंगना मनाली पहुंचीं। ठेठ कुल्लवी पट्टू को पहनकर कंगना माल रोड से पैदल चलते हुए मनुरंगशाला पहुंचीं। काले व सफेद डब्बे के डिजाइन वाला पट्टू और किनौरी टोपी पहनकर पहुंची कंगना के दीदार को माल रोड के दोनों ओर भारी भीड़ जुटी।

यह भी पढ़ें-एक और सांसद का कटा टिकट, भदोही से विनोद कुमार बिंद अब टिकट

बाहरी और नए लोगों को राजनीति में मौका मिलना चाहिए-कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राजा बेटा मुझे हर जगह मिले हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी मुझे कई राजा बेटा मिले, जिनके खिलाफ मुंबई में भी मैंने आवाज उठाई। इन राजा बेटाओं ने मुझे नहीं, मैंने ही ऐसे को अपनी फिल्म से ही गायब कर दिया। फिर एक और पप्पू मेरी जिंदगी में आए और यहां तक की मेरा घर भी तोड़ दिया। जो नए लोग हैं या जो बाहरी लोग हैं उन्हें राजनीति में मौका मिलना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री में भी मेरा वंशवाद के साथ संघर्ष रहा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited