Kunal Ghosh TMC: आखिर क्यों ममता बनर्जी ने अपने ही खास कुणाल घोष से बीच चुनाव छीन लिया महासचिव का पद, भाजपा ने लगा दी सेंध?
Kunal Ghosh TMC: कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाने के बाद टीएमसी ने कहा कि उनके विचार पार्टी के विचारों से मेल नहीं खा रहे थे।
कुणाल घोष पर गिरी गाज
Kunal Ghosh TMC: बीच लोकसभा चुनाव ममता बनर्जी ने टीएमसी के महासचिव पद से कुणाल घोष की छुट्टी कर दी है। कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाने के बाद टीएमसी ने कहा कि उनके विचार पार्टी के विचारों से मेल नहीं खा रहे थे।
ये भी पढ़ें- Vote Jihad: UP में सपा का वोट जिहाद! सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम की खुलेआम मुस्लिमों से अपील
कुणाल घोष के खिलाफ एक्शन क्यों
टीएमसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, घोष की हालिया राय टीएमसी के आधिकारिक रुख के अनुरूप नहीं है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि घोष के विचार व्यक्तिगत हैं और उन्हें पार्टी की स्थिति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इससे पहले, घोष को पार्टी के प्रवक्ता के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था।
टीएमसी के खिलाफ खोल रखे थे मोर्चा
बता दें कि कुणाल घोष कुछ दिनों से टीएमसी के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाए हुए थे। कुणाल घोष बीजेपी के उम्मीदवारों की तारीफ भी कर रहे थे। जिसकी वजह से ममता बनर्जी समेत, पूरी टीएमसी नाराज थी। टीएमसी ने यह कदम कोलकाता उत्तर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार तापस रॉय के साथ उनके मंच साझा करने और उनकी प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद उठाया। अटकलें हैं कि कुणाल घोष बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited