Kunal Ghosh TMC: आखिर क्यों ममता बनर्जी ने अपने ही खास कुणाल घोष से बीच चुनाव छीन लिया महासचिव का पद, भाजपा ने लगा दी सेंध?

Kunal Ghosh TMC: कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाने के बाद टीएमसी ने कहा कि उनके विचार पार्टी के विचारों से मेल नहीं खा रहे थे।

कुणाल घोष पर गिरी गाज

Kunal Ghosh TMC: बीच लोकसभा चुनाव ममता बनर्जी ने टीएमसी के महासचिव पद से कुणाल घोष की छुट्टी कर दी है। कुणाल घोष को महासचिव पद से हटाने के बाद टीएमसी ने कहा कि उनके विचार पार्टी के विचारों से मेल नहीं खा रहे थे।

कुणाल घोष के खिलाफ एक्शन क्यों

टीएमसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, घोष की हालिया राय टीएमसी के आधिकारिक रुख के अनुरूप नहीं है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि घोष के विचार व्यक्तिगत हैं और उन्हें पार्टी की स्थिति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इससे पहले, घोष को पार्टी के प्रवक्ता के रूप में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था।

End Of Feed