मोदी हैं तो मुमकिन है- CAA के तहत जब मिली पहली नागरिकता तो बाले सीएम योगी
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के लिए नियम अधिसूचित होने के करीब दो महीने बाद बुधवार को 14 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई। इसके साथ ही पड़ोसी देशों में प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
बुधवार को कई शरणार्थियों भारत की नागरिकता दे दी गई। सीएए कानून के तहत मिलने वाली इस नागरिकता को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता जताई है। सीएम योगी ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यावाद भी किया है।
ये भी पढ़ें- CAA आने के बाद पहली बार रिफ्यूजियों को मिली भारत की नागरिकता, 14 लोगों को दिया गया सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
सच में, मोदी हैं तो मुमकिन है- सीएम योगी
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- "आज का दिन ऐतिहासिक और मानवता के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाला है। दशकों की प्रतीक्षा के पश्चात आज नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मजहबी कट्टरता से प्रताड़ित होकर भारत में शरणागत हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई बहनों-भाइयों को भारतीय नागरिकता मिलने का शुभारंभ हो गया है। नागरिकता पाए सभी बहनों-भाइयों को हार्दिक बधाई! आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार एवं माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का अभिनंदन! सच में, मोदी हैं तो मुमकिन है...।"
गैर मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के लिए नियम अधिसूचित होने के करीब दो महीने बाद बुधवार को 14 लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गई। इसके साथ ही पड़ोसी देशों में प्रताड़ना के शिकार होकर भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूत्रों ने बताया कि एक विशेष समारोह में 14 लोगों को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाणपत्र सौंपे गए, जबकि डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र ‘‘कुछ सौ’’ अन्य आवेदकों को ईमेल के माध्यम से भी भेजे जा रहे हैं।
इसी साल मार्च में लागू हुआ है सीएए
सीएए को 31 दिसंबर 2014 तक या उससे पहले भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ना के शिकार गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए दिसंबर 2019 में लाया गया था। इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोग शामिल हैं। कानून बनने के बाद, सीएए को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई लेकिन जिन नियमों के तहत भारत की नागरिकता दी जानी थी, उन्हें चार साल से अधिक की देरी के बाद इस साल 11 मार्च को जारी किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद दिया इस सवाल का जवाब
महाराष्ट्र में BJP की प्रचंड जीत के 5 कारण, शिंदे, फडणवीस सहित इन वजहों से मिली जबर्दस्त कामयाबी
वायनाड में प्रियंका का जादू, तो यूपी में अखिलेश पर योगी भारी, जानिए 46 विधानसभा, 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनावों का हाल
Bhosari Election Result 2024 Live: भोसरी विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार ने 32 हजार से ज्यादा मतों से बनाई बढ़त
Maharashtra New Chief Minister: देवेंद्र फडणवीस ही होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री; भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने किया बड़ा दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited