नुसरत जहां-मिमी चक्रवर्ती, TMC में इस बार फीकी पड़ गई 'सितारों' की चमक

Loksabha Election 2024: जानकारों का मानना है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में बंगाल की राजनीति में दोनों प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं और टीएमसी ने इनसे जो उम्मीदें लगाई थीं, उन पर ये खरी नहीं उतरीं। नुसरत जहां के विवादों की वजह से टीएमसी को कई बार बैकफुट पर आना पड़ा।

Njusrat Jahan

टीएमसी ने इस बार नहीं दिया टिकट।

Loksabha Election 2024: साल 2019 के लोकसभा नतीजे आने के बाद संसद में जो नए चेहरे जीतकर पहुंचे उनमें तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती भी थीं। ये दोनों अभिनेत्रियां कई तरह से चर्चा में रहीं। खासकर नुसरत जहां का विवाद और उनका पहनावा काफी चर्चा में रहा। जादवपुर से मिमी और बशीरहाट से नुसरत ने चुनाव जीता था लेकिन इस बार इन चमकते सितारों की चमक फीकी पड़ गई। तृणमूल कांग्रेस ने गत रविवार को बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जिसमें इन दोनों का नाम नहीं है। टॉलीवुड के इन दोनों सितारों का नाम लिस्ट में न आने से लोगों को हैरानी हुई। टीएमसी ने जिन सात सांसदों का टिकट काटा है उनमें इन दोनों के नाम भी हैं।

विवादों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहीं नुसरत

जानकारों का मानना है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में बंगाल की राजनीति में दोनों प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं और टीएमसी ने इनसे जो उम्मीदें लगाई थीं, उन पर ये खरी नहीं उतरीं। नुसरत जहां के विवादों की वजह से टीएमसी को कई बार बैकफुट पर आना पड़ा। संदेशखाली विवाद के समय भी नुसरत अपने जश्न को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहीं। तो जादवपुर सीट जहां से ममता बनर्जी भी सांसद रह चुकी हैं, मिमी इस संसदीय क्षेत्र में ज्यादा नजर नहीं आईं। हालांकि, पिछले महीने उन्होंने राजनीति से दूरी बनाते हुए संसदीय सीट से त्यागपत्र दे दिया।

क्रमांककैंडिडेटलोकसभा सीट
1.बापी हालदारमथुरापुर
2.प्रकाश चिक बड़ाइकअलीपुरद्वार
3.गोपाल लामादार्जिलिंग
4.कृष्ण कुमार कल्याणीरायगंज
5.विप्लव मित्रबालुरघाट
6.प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)मालदह उत्तर
7.शाहनवाज रेहानमालदह दक्षिण
8.खलीलुर्रहमानजंगीपुर
9.युसूफ पठानबहरामपुर
10.अबू ताहिर खानमुर्शिदाबाद
11.महुआ मोइत्राकृष्णानगर
12.मुकुट मणि अधिकारीराणाघाट
13.विश्वजीत दासबनगांव
14.निर्मलचन्द्र रायजलपाईगुड़ी
15.जगदीश चंद्र वसुनियाकूचबिहार
16.सुजाता मंडल खानविष्णुपुर
17.शताब्दी रॉयबीरभूम
18.असित कुमार मलबोलपुर (एससी)
19.शत्रुघ्न सिन्हाआसनसोल
20.कीर्ति आजादबर्धमान दुर्गापुर
21.डॉ शर्मिला सरकारबर्धमान पुरबा (एससी)
22.सुजाता मंडलबिष्णुपुर (एससी)
23.अरूप चक्रवर्तीबांकुरा
24.शांतिराम महतोपुरुलिया
25.जून मालियामेदिनीपुर
26.कालीपाड़ा सोरेनझारग्राम (एसटी)
27.दीपक अधिकारीघाटल
28.उत्तम बारिककांथी
29.देबांगशु भट्टाचार्यतमलुक
30.मिताली बागआरामबाग (एससी)
31.रचना बनर्जीहुगली
32.कल्याण बनर्जीसेरामपुर
33.सजदा अहमदउलुबेड़िया
34.प्रसून बनर्जीहावड़ा
35.सुदीप बंधोपाध्यायकोलकाता उत्तर
36.माला रॉयकोलकाता दक्षिण
37.सायोनी घोषजादवपुर
38.अभिषेक बनर्जीडायमंड हार्बर
39.प्रतिमा मंडलजॉयनगर (एससी)
40.काकोली घोष दस्तीदारबारासात
41.प्रोफेसर सौगत रॉयदम दम
42.पार्थ भौमिकबैरकपुर

टॉलीवुड में फिर सक्रिय होंगी मिमी

मिमी अब अपने फिल्मी करियर पर फोकस करना चाहती हैं। मिमी की जगह टीएमसी ने सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाया है। संदेशखाली को लेकर गत सात मार्च को सायोनी ने नुसरत पर हमला बोला। उन्होंने कहा था कि नुसरत को संदेशखाली के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए थी। TMC ने बशीरहाट सीट से हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया है।

महुआ मोइत्रा को मिला टिकट

कोलकाता में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैंने उम्मीदवार खड़े किए हैं, कुछ लोगों को टिकट नहीं दिया गया है। जिन लोगों को दोबारा नामांकित नहीं किया गया है, उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान समायोजित किया जाएगा।’ पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से नामांकित किया गया है, जो ऐतिहासिक रूप से राज्य कांग्रेस प्रमुख और पांच बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी का गढ़ है। तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। महुआ को पिछले साल सवाल के लिये धन के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

‘मोदी की गारंटी’ पर ममता ने किया हमला

भाजपा के ‘मोदी की गारंटी’ अभियान का मखौल उड़ाते हुए, बनर्जी ने इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाया, खासकर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव के संबंध में। उन्होंने मखौल उड़ाते हुए कहा, ‘वे क्या गारंटी दे रहे हैं? आपकी गारंटी का कोई मूल्य नहीं है, जिसके कारण घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि हुई। चुनाव से पहले, वे कीमतें 100 रुपये कम करते हैं और फिर चुनाव के बाद 1000 रुपये बढ़ा देते हैं।’ बनर्जी का इशारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती के केंद्र के फैसले की ओर था। बनर्जी ने कहा, ‘उन्होंने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के माध्यम से 70,000 करोड़ रुपये कमाए हैं। क्या उन्होंने गरीबों के बारे में नहीं सोचा? तब गारंटी कहां थी? मनरेगा एक वैधानिक गारंटी है, लेकिन उन्होंने इसे भी अस्वीकार कर दिया है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited