दिल्ली की 3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मंथन, उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा

बता दें कि दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों पर समझौता हुआ है। इसके तहत आप चार सीटों पर जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस नेताओं का मंथन

Congress Meeting on Delhi Candidates: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को यहां बैठक की जिसमें दिल्ली की तीन संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई। सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल और हरियाणा राज्यों को लेकर भी चर्चा की गयी और उसके अधिकांश वरिष्ठ नेता इसमें मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की। इसमें पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पीएल पूनिया समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

आप-4, कांग्रेस-3 सीटें

बता दें कि दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों पर समझौता हुआ है। इसके तहत आप चार सीटों पर जबकि कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली में आप चार सीटों - पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और पूर्वी दिल्ली पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर ताल ठोकेगी।

आप: 4 सीटें (पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली)

End Of Feed