वाराणसी के शुरुआती रुझान देख जोश में आया विपक्ष, जयराम रमेश बोले-पीएम अब भूतपूर्व पीएम बनने जा रहे हैं

बता दें कि वाराणसी में कुछ देर तक पीएम मोदी कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से करीब 6 हजार वोटों से पिछड़ रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा बढ़त बना ली।

Jairam Ramesh

जयराम रमेश

Varanasi Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर रुझान आने के साथ ही विरोधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा कि ये रुझान दिखाते हैं कि वर्तमान (पीएम) पूर्व बनने जा रहे हैं। यह उनकी नैतिक और राजनीतिक हार है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र से पीछे रहे। वाराणसी में रुझान सिर्फ ट्रेलर हैं।

वाराणसी में कुछ देर तक पिछड़े पीएम मोदी बता दें कि वाराणसी में कुछ देर तक पीएम मोदी कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय से करीब 6 हजार वोटों से पिछड़ रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने दोबारा बढ़त बना ली। लेकिन इसी बीच विरोधियों में जोश आ गया और पीएम मोदी के हारने तक का दावा कर दिया। अजय राय ने कहा, मैंने कल भी बताया था कि एग्जिट पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए दिखाया गया था। हम जमीनी हकीकत से जुड़े हुए हैं, मैंने कहा था कि INDIA गठबंधन नतीजे देगा और नतीजा सबके सामने आ रहा है। देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है...काशी भी हम लोग जीतेंगे। वहीं, जयराम रमेश ने पीएम मोदी को भूतपूर्व पीएम बता दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited