Nalagarh Assembly Bypoll 2024: नालागढ़ उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला, बागियों के भरोसे कांग्रेस!

Nalagarh Assembly Bypoll 2024: नालागढ़ विधानसभा सीट शिमला लोकसभा सीट के अंदर आता है। शिमला लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है।

नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव

मुख्य बातें
  • नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग
  • शिमला लोकसभा सीट के अंदर आता है नालागढ़
  • शिमला से बीजेपी ने की है जीत हासिल
Nalagarh Assembly Bypoll 2024: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कल यानि कि 10 जुलाई को वोटिंग होगी। नालागढ़ सीट पर पहले तो लग रहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच साधा मुकाबला होगा, लेकिन अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे हैं। यहां कांग्रेस को उम्मीद है बीजेपी के अंदर भितरघात होगा और वो जीत जाएगी।

नालागढ़ में क्यों हो रहे उपचुनाव

नालागढ़ विधानसभा सीट के लिए 2024 में होने वाले उपचुनाव में कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इस सीट पर उपचुनाव निर्दलीय विधायक के.एल.ठाकुर के इस्तीफे के कारण आवश्यक हो गया था। के.एल.ठाकुर ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था। जिसके बाद वो बीजेपी में ही शामिल हो गए थे। विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब बीजेपी ने नालागढ़ से के.एल.ठाकुर को ही उम्मीदवार बनाया है।
End Of Feed