मिर्जापुर में दिलचस्प हुई जंग, अनुप्रिया पटेल के खिलाफ सपा ने सिटिंग BJP सांसद को उतारा, समीकरण उलझा
मिर्जापुर लोकसभा सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। अब यहां दो मौजूदा सांसदों का मुकाबला होगा। जानिए क्या हैं सियासी दांवपेंच।
अनुप्रिया पटेल
Mirzapur Lok Sabha Election: सियासी उठापटक के बीच यूपी के मिर्जापुर में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। समाजवादी पार्टी ने रविवार को मिर्जापुर सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। अब भदोही से मौजूदा भाजपा सांसद रमेश बिंद सपा के उम्मीदवार हैं, जो भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल को चुनौती दे रहे हैं। भदोही से मौजूदा बीजेपी सांसद रमेश बिंद का टिकट बीजेपी ने काट दिया था। उनकी जगह बीजेपी ने विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार बनाया।
मिर्जापुर सीट पर मुकाबला और दिलचस्प
इस बदलाव के साथ ही मिर्जापुर लोकसभा सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। अब यहां दो मौजूदा सांसदों का मुकाबला होगा। इसके साथ ही सपा ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को मैदान में उतारा है। छोटेलाल खरवार 2014 से 2019 तक रॉबर्ट्सगंज सीट से भाजपा के सांसद रहे। हालांकि, 2019 में भाजपा ने यह सीट अपने गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) को आवंटित कर दी, जिससे खरवार नाराज हुए। 2024 के चुनाव के लिए अपना दल (एस) ने रिंकी कोल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
रमेश बिंद की भाजपा से बगावत
टिकट नहीं मिलने के बाद रमेश बिंद ने भाजपा से बगावत कर दी थी और ऐसी अटकलें थीं कि वह सपा में शामिल हो सकते हैं, और आखिरकार ऐसा ही किया। बिंद अब सपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। मिर्जापुर में मुख्य मुकाबला दो सांसदों के बीच है, जबकि रॉबर्ट्सगंज में मुख्य मुकाबला पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार और मौजूदा विधायक रिंकी कोल के बीच है, जो मिर्ज़ापुर की छानबे सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।
सातवें और अंतिम चरण में मतदान
दोनों सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान होगा। यह दूसरा लोकसभा क्षेत्र होगा जहां दो सांसद चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले, बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था, वहां दो सांसद मैदान में थे। बुलंदशहर से निवर्तमान भाजपा सांसद भोला सिंह और नगीना से बसपा के निवर्तमान सांसद गिरीश चन्द्र चुनाव मैदान में थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का हेल्थ कवर देने का वादा
शीश महल पर ठनी: सीएम आवास में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने निकले आप नेता, नहीं मिली एंट्री
बसपा अपने दम पर लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, नहीं करेगी कोई गठबंधन: मायावती
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited