निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर गरमाई सियासत, निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप
Election News: विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर सवाल खड़ा किया है। उद्धव ठाकरे और शरद पवार नीत गुटों ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। विपक्षी नेताओं ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले गोयल का अचानक इस्तीफा देना संदिग्ध नजर आता है। जानें पूरा विवाद...
अरुण गोयल के इस्तीफे पर सियासत।
Controversy on Arun Goel's Resignation: निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफा देने के एक दिन बाद रविवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि भारत का निर्वाचन आयोग अब एक स्वायत्त संस्था नहीं है बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विस्तारित शाखा के रूप में काम करता है।
अरुण गोयल के इस्तीफे पर सियासी उठापटक तेज
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार की अगुवाई वाली धड़े ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले गोयल का अचानक इस्तीफा देना संदिग्ध नजर आता है। निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त होते अरुण गोयल
गोयल का कार्यकाल पांच दिसंबर 2027 तक था और अगले साल फरवरी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद वह सीईसी का पदभार संभालते। राउत ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, 'भारत के निर्वाचन आयोग का अस्तित्व है या नहीं, इसका कोई मतलब नहीं है खासतौर से तब जब उसने 10वीं अनुसूची का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए शिवसेना और राकांपा के विभाजन के मामलों में भाजपा के दबाव में आदेश दिए।'
उन्होंने दावा किया, 'भारत का निर्वाचन आयोग स्वायत्त प्रहरी नहीं है, जैसा वह टीएन शेषन के दौर में हुआ करता था। बल्कि यह अब भाजपा की विस्तारित शाखा के रूप में काम करता है।' वह निर्वाचन आयुक्त के पद से गोयल के इस्तीफे पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पर सवाल
निर्वाचन आयुक्त के तौर पर अनूप पांडेय की सेवानिवृत्ति और अब एक महीने के भीतर गोयल के इस्तीफे से तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में सीईसी राजीव कुमार अकेले रह गए हैं। राउत ने दावा किया कि भारत के निर्वाचन आयोग में भाजपा कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। राकांपा (शरदचंद्र पवार) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा संदिग्ध दिखायी देता है।
उन्होंने एक बयान में कहा, 'क्या उन्होंने इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें संदेह था कि चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से नहीं कराए जाएंगे? क्या उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठायी इसलिए उन्हें जाने के लिए कहा गया? सरकार को जवाब देना चाहिए।'
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'तस्वीरें लें और लोकेशन के साथ शेयर करें', AAP की 'असलियत' दिखाने के लिए PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
Delhi चुनाव में CM योगी की होगी एंट्री, सुरेश राणा-महेंद्र सिंह सहित इन दिग्गजों ने संभाली कमान
'दिल्ली पुलिस के सारे कर्मी भाजपा के साथ...', केजरीवाल बोले- AAP के चुनाव प्रचार को बाधित करने की हो रही कोशिश
दिल्ली चुनाव में पंजाब की मशीनरी लगा रही AAP, संदीप दीक्षित ने पूछा-जवाब क्यों नहीं दे रहे केजरीवाल
ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही बीजेपी, गुंडागर्दी पर उतर आए हैं कार्यकर्ता, केजरीवाल ने लगाए ताबड़तोड़ आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited