निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर गरमाई सियासत, निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप

Election News: विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर सवाल खड़ा किया है। उद्धव ठाकरे और शरद पवार नीत गुटों ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। विपक्षी नेताओं ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले गोयल का अचानक इस्तीफा देना संदिग्ध नजर आता है। जानें पूरा विवाद...

अरुण गोयल के इस्तीफे पर सियासत।

Controversy on Arun Goel's Resignation: निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफा देने के एक दिन बाद रविवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि भारत का निर्वाचन आयोग अब एक स्वायत्त संस्था नहीं है बल्कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विस्तारित शाखा के रूप में काम करता है।

अरुण गोयल के इस्तीफे पर सियासी उठापटक तेज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार की अगुवाई वाली धड़े ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले गोयल का अचानक इस्तीफा देना संदिग्ध नजर आता है। निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने 2024 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त होते अरुण गोयल

गोयल का कार्यकाल पांच दिसंबर 2027 तक था और अगले साल फरवरी में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद वह सीईसी का पदभार संभालते। राउत ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, 'भारत के निर्वाचन आयोग का अस्तित्व है या नहीं, इसका कोई मतलब नहीं है खासतौर से तब जब उसने 10वीं अनुसूची का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए शिवसेना और राकांपा के विभाजन के मामलों में भाजपा के दबाव में आदेश दिए।'

End Of Feed