अमेठी में नामांकन से पहले अयोध्या पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रामलला के किए दर्शन

Smriti Irani: लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी। रविवार स्मृति ईरानी भारी सुरक्षा में अयोध्या पहुंचींं, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। अमेठी में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होना है, यहां नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

स्मृति ईरानी ने किए रामलला के दर्शन

Smriti Irani: भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता व अमेठी से लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगी। रविवार स्मृति ईरानी भारी सुरक्षा में अयोध्या पहुंचींं, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। नामांकन दाखिल करने से पहले सोमवार को ईरानी अमेठी के आठ मंदिरों में भी दर्शन करेंगी। बता दें, अमेठी में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होना है, यहां नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हराया था, जिसके बाद भाजपा ने दोबारा उन्हें अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से अमेठी सीट को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। इसको लेकर शनिवार को CEC की बैठक भी हुई थी, हालांकि, कोई फैसला नहीं हो सका। माना जा रहा है कि राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी में स्मृति ईरानी को चुनौती पेश कर सकते हैं।

राहुल-प्रियंका भी पहुंच सकते हैं अयोध्या

बता दें, अमेठी के साथ-साथ रायबरेली सीट पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है। रायबरेली एक ऐसी सीट है, जहां पर बीजेपी ने भी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं कांग्रेस को लेकर चर्चा है कि सोनिया गांधी की इस सुरक्षित सीट पर प्रियंका गांधी को उतारा जा सकता है। वहीं, राजनीतिक गलियारों में कहा जा रहा है कि अमेठी और रायबरेली से जल्द ही राहुल व प्रियंका के नाम की घोषणा होगी। इसके बाद दोनों कांग्रेस नेता नामांकन दाखिल करने से पहले अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।

End Of Feed