राजस्थान में प्रचार का अनोखा तरीका, चुनावी 'दंडवत यात्रा' जमीन पर BJP के नेताजी

Dandavat Yatra Rajasthan: राजस्थान में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका सामने आया है, राज्य में चुनावी 'दंडवत यात्रा' जमीन पर BJP के नेताजी...

राजस्थान में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका सामने आया

Dandavat Yatra For Rajasthan Election: राजस्थान की फतेहपुर विधानसभा में अजब नजारा देखने को मिला है,

इस सीट से विधानसभा चुनाव के लिए श्रवण चौधरी दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं टिकट मिलने के बाद उन्होंने जो कुछ किया, उसकी खासी चर्चा हो रही है।

बीजेपी प्रत्याशी की इस यात्रा को देखकर हर कोई हैरान था, श्रवण चौधरी ने फतेहपुर के चुणा चौक सारनाथ मन्दिर से नगर आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर तक दंडवत यात्रा निकाली।

End Of Feed