राजस्थान में प्रचार का अनोखा तरीका, चुनावी 'दंडवत यात्रा' जमीन पर BJP के नेताजी
Dandavat Yatra Rajasthan: राजस्थान में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका सामने आया है, राज्य में चुनावी 'दंडवत यात्रा' जमीन पर BJP के नेताजी...
राजस्थान में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका सामने आया
Dandavat Yatra For Rajasthan Election: राजस्थान की फतेहपुर विधानसभा में अजब नजारा देखने को मिला है,
इस सीट से विधानसभा चुनाव के लिए श्रवण चौधरी दावेदारी पेश कर रहे हैं वहीं टिकट मिलने के बाद उन्होंने जो कुछ किया, उसकी खासी चर्चा हो रही है।
बीजेपी प्रत्याशी की इस यात्रा को देखकर हर कोई हैरान था, श्रवण चौधरी ने फतेहपुर के चुणा चौक सारनाथ मन्दिर से नगर आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर तक दंडवत यात्रा निकाली।
श्रवण चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ करीब 1 KM की दंडवत यात्रा निकाली, उनका कहना है कि वे सनातनी व्यक्ति है ओर पहले नवरात्र पर उन्होंने यह यात्रा निकाली, क्योंकि वे कोई भी कार्य शुरू करनें से पहले धार्मिक कार्य अवश्य करते हैं, उनके इस कदम की लोग चर्चा कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited