'लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा, बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे', अखिलेश यादव का पुलिस पर गंभीर आरोप
UP By Election Voting 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उप चुनाव में जारी मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि कई जगहों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है।
यूपी में विधानसभा की 9 सीटो पर उपचुनाव।
UP By Election Voting 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उप चुनाव में जारी मतदान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। अखिलेश यादव ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा कि कई जगहों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। अखिलेश ने लोगों से बेखौफ होकर अपना वोट डालने की अपील की।
अपना वोट बेखौफ होकर डालकर आएं-अखिलेशX पर पोस्ट अपने ट्वीट में अखिलेश ने कहा कि 'अपने उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद। प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उनके वीडियो साक्ष्य उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई का आधार बनेंगे। बेखौफ जाएं और अपना वोट जरूर डालकर आएं!'
करहल में सपा को वोट न देने पर युवती की हत्या
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में सपा को वोट नहीं देने पर हत्या करने का मामला सामने आया है। करहल थाना के मोहल्ला जाटवान निवासी एक युवती की निर्मम हत्या कर दी गई है। आरोप है कि आरोपी युवक प्रशांत यादव और उसके एक अन्य साथी ने युवती पर सपा को वोट देने के लिए दबाव बनाया था, जब युवती (दुर्गा) ने इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे घर से जबरन ले जाकर नशा देकर हत्या कर दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited