अखिलेश यादव का चुनावी प्लान तैयार, सपा ने सभी 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार; देखें लिस्ट

UP by-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने पहले 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, इस बीच बृहस्पतिवार को सपा ने तीन और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये।

सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट।

Samajwadi Party candidates List: कांग्रेस के मैदान में उतरने से इनकार के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) में उसके सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिये सभी नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये। पार्टी ने बृहस्पिवार को बाकी तीन और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया।

उपचुनाव में कांग्रेस ने नहीं उतारे अपने उम्मीदवार

सपा ने इंडिया गठबंधन के तहत गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस को दी थी, मगर पार्टी ने 'संविधान, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की रक्षा' के मकसद से, उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने और सपा प्रत्याशियों की जीत के लिए उनका समर्थन करने का फैसला किया है। सपा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी ने गाजियाबाद, खैर एवं कुंदरकी विधानसभा सीटों के लये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बृहस्पतिवार को कर दी।

बयान के अनुसार इन सीटों से क्रमश: सिंह राज जाटव, डॉक्टर चारू कैन तथा मोहम्मद रिजवान को मैदान में उतारा है। पार्टी ने इससे पहले छह सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की अलग-अलग सूची जारी की थी। अन्य छह सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों में करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योदी बिंद और मीरापुर से सुम्बुल राना शामिल हैं।

End Of Feed