BJP को मिलने वाला वोट, कर्फ्यू से मुक्ति और बेटियों की सुरक्षा की गारंटी देता है- अमरोहा में बोले CM योगी, कांग्रेस पर बरसे

CM Yogi Amroha Rally: सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर हमला किया था, जिन लोगों ने काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, उन आतंकवादियों के मुकदमों को समाजवादी पार्टी ने वापस लेने का दुस्साहस किया था।

अमरोहा में सीएम योगी की जनसभा

मुख्य बातें
  • सीएम योगी ने अमरोहा में जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की।
  • योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा।
  • सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस देश में 'शरिया कानून' लागू करना चाहती है।
CM Yogi Amroha Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट मांगने अमरोहा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस देश में 'शरिया कानून' लागू करना चाहती है। सीएम योगी ने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को मिलने वाले एक-एक वोट कर्फ्यू से मुक्ति और बेटियों की सुरक्षा की गारंटी देता है।

कांग्रेस-सपा पर सीएम योगी का हमला

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर हमला किया था, जिन लोगों ने काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, उन आतंकवादियों के मुकदमों को समाजवादी पार्टी ने वापस लेने का दुस्साहस किया था। डॉ. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है, तो हमारा दलित कहां जाएगा, पिछड़ा कहां जाएगा! कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने देश के साथ गद्दारी की है।
End Of Feed