Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ में कांग्रेस पर गरजे CM Yogi, बोले- उनके अंदर दुर्योधन और औरंगजेब की आत्मा

Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पहले जब विस्फोट होते थे तब कांग्रेस सरकार कहती है कि आतंकवाद सीमा पार से हो रहा है। आज अगर पटाखा भी फट जाता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान भी जानता है कि यह नया भारत है।

चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन के लिए जनसभा की। यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भावना पूरे देश की है, वही चंडीगढ़ की है। यह देश में पहली बार हो रहा है कि पांचवे चरण के मतदान हो रहा है, दो चरण अभी बाकी हैं लेकिन, देश निश्चिंत है कि आएंगे तो मोदी ही। उन्होंने कहा, हम लोग निश्चिंत हैं क्योंकि परिणाम के बारे में जनता-जनार्दन ने पहले ही तय कर दिया है कि तीसरी बार भी मोदी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा, जब हम लोग 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगते हैं, क्योंकि कांग्रेस 400 सीट पर चुनाव नहीं लड़ी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब लोग जनता से पूछते हैं कि 400 पार का मतलब क्या है तो जवाब होता है, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। क्योंकि जो राम का है वही राष्ट्र का है, वही काम का है। उन्होंने कहा, पूरा चुनाव इसी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। कांग्रेस के नेता पहले ही प्रभु राम को नकार चुके थे। पहले इन्होंने कहा था कि भारत के अंदर राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए था, हम कहते हैं कि वे कम से कम इटली में ही राम मंदिर बनवा देते।
End Of Feed