पाकिस्तान का राग अलापने वाले यहां बोझ क्यों बने हैं, जाएं पाकिस्तान वहां भीख मांगें: योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, उनसे कहो कि अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो वह हिंदुस्तान पर बोझ क्यो बने हुए हैं? वहां जाएं और कटोरा लेकर भीख मांगें।

yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ।

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पाकिस्तान के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन INDIA पर बरसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो लोग पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, उनसे कहो कि अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो वह हिंदुस्तान पर बोझ क्यो बने हुए हैं? वहां जाएं और कटोरा लेकर भीख मांगें।'

कांग्रेस नेताओं ने लगाए आरोप

बता दें कि कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर भी शक है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक हुआ भी या नहीं। यही नहीं उन्होंने पुलवामा हमला रोकने में इंटेलिजेंस ब्यूरो की क्षमताओं पर भी शक जाहिर किया। इसके अलावा कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, उनके पास एटम बम है। मणिशंकर अय्यर के इस बयान ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा किया। इसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर जमकर हमले किए गए।

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पास एटम बम है, तो हमारे पास उससे भी पावरफुल बम है...सीएम योगी ने सपा-कांग्रेस को घेरा

विपक्षी नेताओं पर बरसे योगी

आज यानी बुधवार 15 मई को उत्तर प्रदेश में महोबा के हमीरपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान के पास एटम बम है तो क्या हमने एटब बम को फ्रीज में रखने के लिए बनाया है?'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रैली में बताया कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से उबारा और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाया है। पीएम मोदी ने जितने लोगों को गरीबी से उबारा है, वह पाकिस्तान की कुल जनसंख्या से ज्यादा है।

पुलवामा हमले पर तेलंगाना सीएम ने पूछे थे सवाल

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पुलवामा अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, पुलवामा की घटना क्यों हुई? आपने ऐसा क्यों होने दिया? आप आंतरिक सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं? आपने IB और R&AW जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? आज तक किसी को नहीं पता कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी थी या नहीं।

यह भी पढ़ेंः चुनाव के बाद सीएम योगी को PM मोदी दिखायेंगे बाहर का रास्ता, केजरीवाल के दावे पर क्या बोले UP के सीएम

रेड्डी के बयान को भाजपा ने बताया देश का अपमान

भाजपा ने रेवंत रेड्डी के इस बयान को देश से शहीदों का अपमान बताया और कहा कि कांग्रेस नेता ने भारत पर सवाल उठाने के साथ ही आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दी है। भाजपा प्रवक्ता शेहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र यही है, यही कारण है कि उसे पाकिस्तान से समर्थन मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited