UP Nikay Chunav: सीएम योगी की गर्जना कहा-अब माफिया पर दो बूंद आंसू बहाने वाले भी नहीं-Video

UP Mafia: सीएम योगी ने कहा कि याद करना कि आज निकलने वाली भर्तियों में शामली का नौजवान भी भर्ती होता है पर 2017 से पहले शामली-मुजफ्फरनगर के नौजवानों की भर्ती नहीं होती थी।

मुख्य बातें
  1. बेटियां कहती हैं-जब बाबा सीएम हैं तो डर काहे का
  2. योगी ने किया आह्वान, कर्फ्यू लगवाने वाले आएंगे पर उनकी न सुनना
  3. सीएम बोले-गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी अब शांत हो गई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो माफिया-अपराधी धमकी देते थे, आज आप देख रहे होंगे कि वे सब अब गायब हैं। उन पर कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है। मैं इसलिए आगे नहीं बोल रहा हूं कि हो न जाए। गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहां गए, पता ही नहीं। कर्फ्यू लगाने वाले भी आपके बीच वोट मांगने आएंगे पर इनका ध्यान न देना।

सीएम ने सोमवार को शामली में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।

2017 के पहले 71 जनपद अंधेरे में रहते थे

End Of Feed