UP Municipal Election: 48 जिलों में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी, यहां देखिए लिस्ट

वार्ड आरक्षण पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विभाग द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिसके बाद वर्तमान आरक्षण सूची में बदलाव किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा- "कोई भी व्यक्ति आपत्ति दर्ज कराना चाहता है या कोई सुझाव देना चाहता है, तो वह जिलाधिकारियों के माध्यम से ऐसा कर सकेगा।"

यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी

UP Municipal Election: यूपी में जल्द ही निकाय चुनाव हो सकते हैं। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहला कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश शहरी विकास विभाग ने गुरुवार को राज्य के कुल 75 जिलों में से 48 में वार्ड आरक्षण की सूची जारी कर दी है। लखनऊ सहित अन्य जिलों के लिए 110 वार्डों की आरक्षण सूची प्रमुख सचिव नगरीय विकास अमृत अभिजात द्वारा जारी की गयी है।

वार्ड आरक्षण पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विभाग द्वारा एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिसके कारण वर्तमान में आरक्षण सूची में बदलाव किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा- "कोई भी व्यक्ति आपत्ति दर्ज कराना चाहता है या कोई सुझाव देना चाहता है, तो वह जिलाधिकारियों के माध्यम से ऐसा कर सकेगा।"

लखनऊ के अलावा, जिन अन्य 47 जिलों के लिए वार्ड आरक्षण शुरू किया गया है, उनमें रायबरेली, अमेठी, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, शाहजहाँपुर, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, अलीगढ़, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशाम्बी, गाजियाबाद और गाजीपुर शामिल हैं।

End Of Feed