यूपी नगर निकाय चुनाव में 163 प्रत्याशी मतदान से पहले ही जीते, BJP को सबसे ज्यादा फायदा

यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है।

यूपी नगर निकाय चुनाव

UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले दौर का प्रचार थम चुका है। चुनाव दो चरणों में संपन्न होने हैं। लेकिन मतदान से पहले ही 163 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। इसमें पहले चरण में 86 और दूसरे चरण में 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सबसे अधिक फायदा भारतीय जनता पार्टी को हुआ है।

कुल 163 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में एक सूची जारी की। पहले चरण में एक नगर पालिका अध्यक्ष, एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 पार्षद व सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके मुताबिक, दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में सबसे ज्यादा सत्ताधारी दल बीजेपी के उम्मीदवार शामिल है। बीजेपी के एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 48 सदस्य बिना लड़े ही चुनाव जीत गए हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मात्र 2 सदस्य ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बाकी सभी निर्दलीय है।

End Of Feed