यूपी नगर निकाय चुनाव में 163 प्रत्याशी मतदान से पहले ही जीते, BJP को सबसे ज्यादा फायदा
यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। पहले चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है।
यूपी नगर निकाय चुनाव
UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले दौर का प्रचार थम चुका है। चुनाव दो चरणों में संपन्न होने हैं। लेकिन मतदान से पहले ही 163 उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं। इसमें पहले चरण में 86 और दूसरे चरण में 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सबसे अधिक फायदा भारतीय जनता पार्टी को हुआ है।
कुल 163 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में एक सूची जारी की। पहले चरण में एक नगर पालिका अध्यक्ष, एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 पार्षद व सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके मुताबिक, दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में सबसे ज्यादा सत्ताधारी दल बीजेपी के उम्मीदवार शामिल है। बीजेपी के एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 48 सदस्य बिना लड़े ही चुनाव जीत गए हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मात्र 2 सदस्य ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बाकी सभी निर्दलीय है।
इसके मुताबिक, दूसरे चरण में अलीगढ़ से 5 पार्षद और 2 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। आजमगढ़ में 2 नगर पंचायत सदस्य, इटावा में 3 नगर पालिका परिषद सदस्य और एटा में 3 नगर पंचायत सदस्य व 7 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। कन्नौज में एक और कानपुर में 2 नगर पालिका परिषद सदस्य, कासगंज में 2 नगर पंचायत सदस्य व 2 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गाजियाबाद में एक पार्षद और एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुना गया है।
गौतमबुद्धनगर में एक नगर पंचायत अध्यक्ष, एक नगर पालिका परिषद सदस्य समेत 16 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। पीलीभीत में एक और फर्रुखाबाद में दो नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बदायूं में 5 नगर पालिका परिषद सदस्य, बुलंदशहर में एक नगर पंचायत सदस्य सहित 4 नगर पालिका परिषद सदस्य, बागपत में दो नगर पालिका परिषद सदस्य, बांदा में दो और बाराबंकी में एक नगर पंचायत सदस्य, मेरठ में तीन पार्षद, मीरजापुर और सुलतानपुर में एक-एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सिद्धार्थनगर, हमीरपुर में एक-एक और हाथरस में 2 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं हापुड़ में एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।
यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है। इसके नतीजे 13 मई को आएंगे। पहले दौर का प्रचार 2 मई को शाम पांच बजे थम चुका है। अब 4 मई को पहले दौर का मतदान होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited