UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान समाप्त, 13 मई को काउंटिंग
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान समाप्त, 13 मई को काउंटिंग
UP Nagar Nikay Chunav 2023 Voting Hindi News: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म हो गया। राज्य में मतदान ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण ही रहा। मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर(सात नगर निगमों) एवं पार्षदों के निर्वाचन हेतु 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाये गये थे। मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव में शाम पांच बजे तक 49.33 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को शाम 5 बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।मतदान समाप्त
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान समाप्त हो गया है। मतगणना 13 मई को होगी। ज्यादातर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।दूसरे चरण में 77 प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए
राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि यूपी नागरिक निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नौ नगरसेवकों सहित 77 प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं।सपा का आरोप है कि कन्नौज में भाजपा ने फिर से फर्जी मतदान कराया
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि कन्नौज में भाजपा ने फिर से फर्जी मतदान कराया है। सपा ने कहा कि कन्नौज के वार्ड नंबर 16 में भाजपा के लोग फिर से फर्जी मतदान कराने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।यूपी निकाय चुनाव में 3 बजे तक 40 फीसदी से अधिक मतदान
उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए चल रहे मतदान में अपराह्न तीन बजे तक 40.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।तीन बजे तक मतदान प्रतिशत में यूपी का बागपत सबसे आगे
यूपी में चल रहे निकाय चुनावों में मतदान के नए आंकड़ों के अनुसार, बागपत जिले ने दोपहर 3 बजे तक 53.96 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है। हापुड़, गौतमबौद्ध नगर, कन्नौज भी 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज करने वाले जिलों में शामिल है।दोपहर एक बजे तक 30 फीसदी से ज्यादा मतदान
उत्तर प्रदेश में आज चल रहे शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 30.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइनें देखी जा सकती है।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: अब आखिरी चरण में मतदान
यूपी के 38 जिलों में नगर निकायों के लिए मतदान अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सभी 38 जिलों में मतदान का प्रतिशत दोपहर 1 बजे तक करीब 36 फीसद था। धूप की वजह से मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी है। लेकिन आखिरी के दो घंटों में तेजी आ सकती है।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: दादरी में मतदान तेज
गौतमबुद्धनगर जिले में दादरी नगरपालिका के लिए मतदान की रफ्तार तेज है। यहां के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ थी।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: मतदान प्रतिशत
हमीरपुर जिल में मतदान का प्रतिशत सुबर 9 बजे करीब 10 फीसद ,महोबा में भी 10 फीसद, गाजियाबाद में 7 फीसद, लोनी में 9 फीसद रहा।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: कानपुर में बवाल
करीब पांच घंटे का मतदान समाप्त हो चुका है, कुछ जगहों पर छिटपुट बवाल के बीच मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ है। लोग अपने मताधिकार इस्तेमाल कर रहे हैं।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: कानपुर में बवाल
कानपुर नगरपालिका अध्यक्ष की चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति को गोली मारने की खबर है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: आजमगढ़ में मतदाताओं की लंबी कतार
आजमगढ़ में मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतार है, खासतौर से महिला मतदाता वोटिंग प्रक्रिया में जोरशोर से हिस्सा ले रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीजेपी, बीएसपी और एसपी तीनों के बीच मुकाबला है।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: 100 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट
बुलंदशहर के खुर्जा में 100 साल के बुजुर्ग ने अपने मत का इस्तेमाल किया। बता दें कि प्रदेश के 38 जिलों में मतदान जारी है। सात नगर निगमों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: जनता ने बनाया बदलाव का मन
सपा विधायक अतुल प्रधान और महापौर पद प्रत्याशी सीमा प्रधान ने मेरठ में शास्त्री नगर के मीनाक्षी पब्लिक स्कूल में मत का इस्तेमाल किया। वोटिंग से पहले उन्होंने कहा कि मेरठ महानगर ने बदलाव का मन बना लिया है, उसके नतीजे भी सामने आएंगे।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: मेरठ में ईवीएम खराब
मेरठ में बूथ संख्या 739 पर ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई है। ईवीएम खराब होने की वजह से मतदाता परेशान हैं, हालांकि प्रशासन का कहना है कि खराब ईवीएम को जल्द से जल्द बदलने की कोशिश हो रही है।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: वोटिंग की प्रक्रिया जारी
यूपी के सभी 38जिलों में मतदान की प्रक्रिया जारी है। 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: मतदान शुरू
यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है, बता दें कि 38 जिलों में मतदान कराया जा रहा है। मतदान के लिए 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन पोलिंग केंद्रों पर 39,69,294 पुरुष एवं 34,57,512 महिला मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: इन जिलों में मतदान
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान होगाUP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: कुल 6111 मतदान केंद्र बनाए गए
मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन हेतु 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 39,69,294 पुरुष एवं 34,57,512 महिला मतदाता अपना वोट देंगेUP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: 3840 उम्मीदवार मैदान में
द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सात नगर निगमों के पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं।UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: 38 जिलों में मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इन 38 जिलों में 11 मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान कराया जाएगा. दूसरे चरण में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे.UP Nikay Chunav 2023 LIVE Updates: अब से कुछ देर बाद वोटिंग
यूपी में नगरीय चुनाव के दूसरे चरण में कुल सात नगर निगमों के लिए मतदान अब से कुछ देर बाद शुरू होने जा रहा है। इस चरण में पश्चिमी यूपी के नगर निगमों में वोटिंग प्रमुख है।हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited