UP Nikay Chunav में हिट रही CM योगी की पंचलाइन- 'नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा'

UP Nagar Nikay Election Result: 24 अप्रैल 2023 को नगरीय निकाय के लिए चुनावी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंचलाइन कही थी, "नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी सब चंगा"। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की ये पंचलाइन हिट हो गई और 17 के 17 नगर निगम में भाजपा ने जीत दर्ज की।

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

UP Nagar Nikay Election Result, Nagar Nigam Chunav Result: 24 अप्रैल 2023 को नगरीय निकाय के लिए चुनावी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक जनसभा आयोजित थी। उसमें उन्होंने एक पंचलाइन बोली थी। पंचलाइन यह थी, "नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी सब चंगा"। उनके संबोधन का यह हिस्सा खूब हिट रहा। इसका निहितार्थ वह सुशासन है जिसमें अपने पहले कार्यकाल से ही अपराधियों, माफिया एवं भ्रष्टाचारियों के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस नीति के प्रति प्रतिबद्धता रही। यह प्रतिबद्धता प्रदेश सरकार के ऐक्शन में दिखती भी है।

कानून-व्यवस्था और विकास के मुद्दे को जनता का भरपूर समर्थन

नगरीय निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री जहां भी गये स्थानीयता को जोड़ते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास को ही केंद्र में रखा। मसलन कानपुर में कहा कि पहले यहां कट्टा बनता था, अब डिफेन्स कॉरिडोर में सेना के लिए अत्याधुनिक हथियार बनेंगे। गोरखपुर में माफिया के जमाने की गैंगवार की ओर इशारा किया तो हरदम की तरह आजमगढ़ में बताया किस तरह यहां के दुर्दांत अपराधियों की वजह से यहां के युवाओं के लिए देश में पहचान का संकट खड़ा हो गया। आज नगर निकाय के नतीजों के जरिए शहरी और शहर बनने की ओर अग्रसर करोड़ों लोगों ने इस बात की तस्दीक कर दी कि उनको योगी का सुशासन पसंद है। क्योंकि यह शहर के विकास की बुनियादी शर्तों में से एक है।

एक बार फिर सफल कप्तान साबित हुए योगी

अगर प्रचार के लिहाज से देखा जाय तो यह योगी की सफलतम कप्तान जैसी पारी रही। चुनाव की घोषणा होते ही वह पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतर गये। सरकार के उनके अन्य सहयोगियों एवं संगठन ने भी ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पर हर खेल की तरह जीत-हार का श्रेय कप्तान को ही जाता है।

योगी ने की कुल 50 जनसभाएं

इस लिहाज से देखें तो दो चरणों में संपन्न इस चुनाव में योगी ने कुल 50 जनसभाएं और सम्मेलन किये। वह भी तब जब पिछले चुनाव में 16 नगर निगमों में से 14 पर भाजपा के मेयर जीते थे। बीच में अगर तीन दिन कर्नाटक के चुनाव में व्यस्तता नहीं होती तो इनकी संख्या और अधिक होती।

विपक्ष शुरू से ही बैकफुट पर

इसकी तुलना विपक्ष से करेंगे तो यही लगेगा कि उसने अपनी हार सुनिश्चित मानकर पहले ही भाजपा को वाकओवर दे दिया था। कांग्रेस तो कर्नाटक के चुनावों में ही व्यस्त रही। उनका कोई बड़ा नेता यहां मैदान में उतरा ही नहीं। बसपा ने उम्मीदवारों से समन्वय की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय समनयकों पर छोड़ दी थी। सपा के मुखिया अखिलेश यादव निकले जरूर पर योगी के मुकाबले यह चुनाव प्रचार कम रस्मअदायगी अधिक थी। कुल मिलाकर वह प्रचार के बाबत महज 7 नगर निगमों गोरखपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर अलीगढ़ एवं मेरठ में गये। शहरी निकायों में उनका दौरा कन्नौज और औरैया तक ही सीमित रहा। नतीजन भाजपा ने नगर निगमों के प्रतिष्ठा परक चुनावों में क्लीन स्विप किया। सब (17) पर भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवारों की जीत हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Exit Polls 2024 महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान Todays Chanakya और Axis My India का पूर्वानुमान

Exit Polls 2024: महाराष्ट्र में भाजपा की बड़ी जीत का अनुमान, Todays Chanakya और Axis My India का पूर्वानुमान

Maharashtra Election महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले  MVA में मुख्यमंत्री पद के दावे आने लगे सामने-Video

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले MVA में मुख्यमंत्री पद के दावे आने लगे सामने-Video

Maharashtra Election Result 2024 Live Streaming जानिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोगECI पर कब और कहाँ देखें

Maharashtra Election Result 2024 Live Streaming: जानिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(ECI) पर कब और कहाँ देखें

Jharkhand Chunav Result 2024 Live Streaming जानिए झारखंड चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट झारखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग ECI कब और कहाँ देखें

Jharkhand Chunav Result 2024 Live Streaming: जानिए झारखंड चुनाव परिणाम 2024 लाइव टेलीकास्ट, झारखंड विधानसभा इलेक्शन रिजल्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग (ECI) कब और कहाँ देखें

Assembly Election Result 2024 Live Streaming विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोगresultsecigovin कब और कहा देखें

Assembly Election Result 2024 Live Streaming: विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 का लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत निर्वाचन आयोग(results.eci.gov.in) कब और कहा देखें

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited