UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान आज, 37 जिलों में होगी वोटिंग
UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण में सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद, आगरा, झांसी मंडल, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल, देवीपाटन मंडल, गोरखपुर मंडल और वाराणसी मंडल में चुनाव होने हैं। यहां के 37 जिलों में 2.40 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।
यूपी निकाय चुनाव
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू होनी है। पहले चरण में 37 जिलों के 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 पंचायतों में मतदान किया जाना है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पोलिंग पार्टियों को बुधवार को रवाना कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान पार्टियां रवाना हो गई हैं और गुरुवार को 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किए गए हैं और प्रेक्षकों को मतदान के लिए पल-पल की जानकारी आयोग को भेजनी होगी।
अव्यवस्था फैलाने वालों पर पुलिस की खास नजरचुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं वहां पर पुलिस खासकर ऐसे व्यक्तियों पर नजर रख रही है जो की अव्यवस्था फैला सकते हैं। पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
दो चरणों में होगा मतदानआपको बता दें कि प्रदेश में 2 चरण में निकाय चुनाव हो रहे हैं इसमें पहले चरण में 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किए जाने हैं। मतदान की गणना 13 मई को की जाएगी। नगर निगम के मेयर व पार्षद के चुनाव ईवीएम से कराए जा रहे हैं वही अन्य पदों पर मतदान मतपत्र से होंगे।
2.40 करोड़ मतदाता डालेंगे वोटचुनाव आयोग के मुताबिक, गुरुवार को होने वाले मतदान में 37 जिलों में 2.40 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ये मतदाता 10 महापौर, 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।
यहां होंगे मतदानसहारनपुर मंडल- शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर
मुरादाबाद- बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल
आगरा मंडल- आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी
झांसी मंडल - झांसी, जालौन, ललितपुर
प्रयागराज मंडल- कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़
लखनऊ मंडल - उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी
देवीपाटन मंडल- गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती
गोरखपुर मंडल- गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर
वाराणसी मंडल- गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली,जौनपुर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited