UP Nikay Chunav: BSP ने मेयर के लिए 64 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवार उतारे, SP के वोट बैंक में सेंध की कोशिश

राजनीतिक जानकार इसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मुसलमानों के बीच पैठ बनाने की बसपा की एक रणनीति मान रहे हैं।

BSP ने महापौर के लिए 64 फीसद मुस्लिम उम्मीदवार उतारे

UP Nikay Chunav: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अगले माह दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनावों में महापौर के पदों के लिए 64 फीसद से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर न सिर्फ राज्य की करीब 20 फीसद मुस्लिम आबादी को साधने की कोशिश की है, बल्कि समाजवादी पार्टी (SP) के परंपरागत वोट बैंक में बिखराव की संभावना भी बढ़ा दी है। राजनीतिक जानकार इसे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मुसलमानों के बीच पैठ बनाने की बसपा की एक रणनीति मान रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि इससे सपा के परंपरागत मुस्लिम वोट बैंक में बिखराव हो सकता है। वहीं, सपा और कांग्रेस ने इसे वोट काटने की रणनीति करार दिया है।

बीजेपी 16 में से 14 सीटों पर काबिज

2017 में महापौर की 16 सीट में से 14 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और दो पर बीएसपी जीती थी और सपा एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। बीएसपी के एक नेता ने कहा कि पार्टी ने यूपी में चार मई और 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव में नगर निगमों के महापौर की 17 सीट में से 11 सीट पर (64 फीसद से ज्‍यादा) मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर मुस्लिम हितैषी होने का संदेश दिया है। वहीं, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि एक-एक मतदाता जानता है कि बीएसपी ने मुसलमानों को इतने टिकट क्यों दिए। वह खुद तो जीत नहीं सकती, इसलिए किसी और के इशारे पर ऐसा किया है।

End of Article
अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed