UP Nikay Chunav Result 2023 Date, Time: यूपी निकाय चुनाव के कब, कहां और कैसे देखें परिणाम? जानिए जरूरी डिटेल्स
UP Nikay Chunav Result 2023 Date and Time: वैसे, इस बार के निकाय चुनाव में असल लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मानी जा रही है, जबकि मैदान में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अरविंद केजरीवाल की लीडरशिप वाली आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस समेत और पार्टियां भी हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
UP Nikay Chunav Result 2023 Date and Time: यूपी निकाय चुनाव 2023 के नतीजे शनिवार (13 मई, 2023) को आएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे चालू होगी और यह काम निपटने तक चलेगी। हालांकि, वोटों की गिनती चालू होने के थोड़ी ही देर बाद चुनावी रुझान भी आने लगेंगे, जिनसे यह यह मालूम पड़ेगा कि कौन सा दल किस जगह से आगे चल रहा है, जबकि दोपहर बाद नतीजों को लेकर तस्वीर लगभग स्पष्ट हो जाएगी।
सूबे में दो चरण में ये चुनाव हुए थे। पहले चरण के तहत चार मई को नौ मंडलों (सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी), जबकि दूसरे फेज में 11 मई को शेष नौ मंडलों में (मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मीरजापुर) वोट डाले गए (सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक) थे।
वैसे, इस बार के निकाय चुनाव में असल लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच मानी जा रही है, जबकि मैदान में मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा), अरविंद केजरीवाल की लीडरशिप वाली आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस समेत और पार्टियां भी हैं। वहीं, कुछ कैंडिडेट स्वतंत्र तौर पर भी चुनावी ताल ठोंक रहे हैं।
अहम सीट्स की बात करें तो सूबे के निकाय चुनाव में ये वे सीटें हैं, जिन पर हर किसी की निगाह है: मुजफ्फरनगर, रामपुर, आगरा, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, महाराजगंज, गोरखपुर, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बरेली, शाहजहांपुर, हाथरस, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, इटावा, कन्नौज, महोबा, हमीरपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, बलिया और सोनभद्र।
यूपी निकाय चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट्स आपको अपनी प्रिय हिंदी वेबसाइट टाइम्स नाऊ नवभारत पर मतगणना के दिन मिलेंगे। आप हमारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और यूट्यूब) के साथ टीवी चैनल (हिंदी- टाइम्स नाऊ नवभारत और अंग्रेजी- टाइम्स नाऊ) पर चुनावी गतिविधियों से जुड़े पल-पल के अपडेट्स पास सकेंगे। आप इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (sec.up.nic.in) का रुख कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited