UP Nikay Chunav Result : अमेठी में सपा विधायक ने जिसे थाने में पीटा, उसकी पत्‍नी ने सात हजार वोटों से दर्ज की जीत

UP Nikay Chunav Result : समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज थाने में बीजेपी प्रत्‍याशी रश्मि सिंह के पति दीपक को बुरी तरह से पीटा था। ये घटना मतदान से एक पहले ही घटित हुई थी। आज उन्‍हीं भाजपा प्रत्‍याशी ने जीत दर्ज की है।

भाजपा प्रत्‍याशी रश्मि सिंह ने जीत दर्ज की। (सांकेतिक फोटो)

UP Nikay Chunav Result : यूपी में निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और सीएम योगी आदित्‍यनाथ का जलवा बरकरार है। सभी मेयर सीटों पर भाजपा काबिज होते हुए दिखी। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है अमेठी से, जहां पर गौरीगंज नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्‍याशी रश्मि सिंह ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है। गौरतलब है कि हाल ही में रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह को सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थाने में बुरी तरह से पीटा था और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बताया गया है कि, भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह को 7,105 वोट मिले और उन्होंने 4988 वोट पाने वाली सपा प्रत्याशी तारा देवी को 2117 मतों से हरा दिया।

सपा विधायक ने सरेआम पीटा था

विगत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज थाने में बीजेपी प्रत्‍याशी रश्मि सिंह के पति दीपक को बुरी तरह से पीटा था। ये घटना मतदान से एक पहले ही घटित हुई थी। बताते हैं कि जब दीपक ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई तब राकेश अपने समर्थकों के साथ भाग गए थे। वहीं, सपा विधायक राकेश सिंह का आरोप था कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों के साथ मारपीट की और पुलिस ने इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की थी। तब दीपक ने आरोपों का खंडन करते हुए सपा के कार्यकर्ताओं से अपनी जान को खतरा बताया और उसके अगले दिन ही मारपीट का वीडियो वायरल हो गया था।

गौरीगंज सीट के आंकड़ों पर डालें नजर

  • भाजपा उम्मीदवार रश्मि सिंह - 7,105
  • सपा उम्मीदवार तारा देवी - 4,988
  • निर्दलीय उम्मीदवार विनीता सोनकर - 3,578
भाजपा की जीत पर योगी ने जताई खुशी

यूपी के नगर निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने खुशी जताई है। उन्‍होंने कहा है कि सभी नगर निगमों में पूर्ण विजय प्राप्त करने में सफलता पहली बार मिली है। अयोध्या, मथुरा, वृंदावन और शाहजहांपुर नए गठित किए गए थे। शाहजजहांपुर में पहली बार चुनाव हुआ और 17 नगर निगमों में से जिसमें से 5 लाख से लेकर 50 लाख की आबादी के बीच नगर पंचायतों में अभूतपूर्व सफलता मिली है।

End Of Feed