UP Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज, 8 बजे से काउंटिंग होगी शुरू
UP Nikay Chunav Result: नगरीय निकाय चुनाव 17 मेयर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव हुआ है। चुनाव में 17 मेयर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ है, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए।
यूपी निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज
UP Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की बादशाहत कायम रहेगी या फिर सपा पलटवार करेगी? ये आज साफ हो जाएगा। यूपी निकाय चुनाव का आज यानि कि शनिवार (13 May 2023) को आएगा।
उपचुनाव का भी रिजल्ट
यूपी निकाय चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके कुछ समय बाद रूझान आने लगेंगे। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव और हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिये मतों की गिनती शनिवार को होगी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों चुनावों के वोटो की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। स्वार (रामपुर) और छानबे (एससी) (मिर्जापुर) के उपचुनाव के लिए मतदान 10 मई को हुआ था, जबकि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था।
चुनाव का हाल
नगरीय निकाय चुनाव 17 मेयर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव हुआ है। चुनाव में 17 मेयर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ है, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए। राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया। कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे।
मेयर सीट
उत्तर प्रदेश में मेयर के लिए आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में चुनाव हुआ है। बीजेपी और सपा दोनों ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। बसपा और कांग्रेस भी जीत के लिए जोर लगाती दिखी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है... स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा', सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर 'विभाजनकारी चाल' को लेकर साधा निशाना-Video
Maharashtra Election: महाराष्ट्र के लिए आज आएगा BJP का मैनीफेस्टो, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जारी; जानें संकल्प पत्र में क्या-क्या होने की संभावना
NCP में विभाजन के पीछे जो लोग हैं, उन्हें हराया जाना चाहिए- शरद पवार की महाराष्ट्र में अपील, धनंजय मुंडे को याद दिलाई पुरानी बात
असदुद्दीन ओवैसी से टाइम्स नाउ नवभारत की खास बातचीत, मोदी, योगी, अमित शाह और राज ठाकरे पर खुलकर बोले AIMIM Chief
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited