UP: शिवपाल को CM ने बता दिया था 'पेंडुलम', भतीजे का पलटवार- चाचा पुराने खिलाड़ी, ऐसा झूला झुलाएंगे कि...

Mainpuri Bypolls 2022: दरअसल, सीएम योगी ने सोमवार को कहा था, ‘‘मैं एक दिन बयान पढ़ रहा था चाचा शिवपाल का, उनकी स्थिति पेंडुलम जैसी हो गयी है। पिछली बार आपने देखा होगा कितना बेइज्जत करके भेजा, कुर्सी तक नहीं मिली, कुर्सी के हैंडल पर बैठना पड़ा था।’’ उन्होंने सलाह दिया, ‘‘जीवन में कभी पेंडुलम नहीं बनना चाहिए, पेंडुलम का कोई मतलब नहीं होता है। वह (शिवपाल) फुटबॉल बन गये हैं, उन्हें फुटबॉल बनने से बचना होगा।’’

यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। (फाइल)

Mainpuri Bypolls 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उप-चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। चाचा शिवपाल सिंह यादव को पेंडुलम बताने पर उन्होंने कहा कि वह सियासत के पुराने खिलाड़ी हैं। वह सीएम योगी को ऐसा झूला झुलाएंगे कि उन्हें पता भी नहीं चलेगा।

यादव ने जन सभा में मंच से कहा, "बताओ मुख्यमंत्री हमारे चाचा को पेंडुलम बताकर गए। बोले कि फुटबॉल की तरह इधर-उधर हैं। वो जानते नहीं हैं कि हमारे चाचा उन्हें ऐसा झूला झुलाएंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर कोई पेंडुलम न जाने तो वह झूला ही है।"

वह आगे बोले- आपको पता होगा...गांव-देहात के लोगों को कि कभी-कभी नए बच्चों को पुराना आदमी बिठाकर झुलाता है तो वह बच्चा कैसे रोता है। नेताजी तो थे ही पुराने राजनीति में पर हमारे चाचा भी पुराने खिलाड़ी हैं यह मान लो...।

End Of Feed