UP Suar Vidhan Sabha By Election Result 2023: खत्म हुआ आजम का तिलिस्म! रामपुर के बाद स्वार भी साफ

UP Suar Vidhan Sabha By Election Result 2023: अपना दल एस से प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की अनुराधा चौहान को आठ हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। जानकारी के मुताबिक, शफीक अहमद अंसारी को 67434 वोट मिले हैं।

Azam Khan

आजम खान

UP Suar Vidhan Sabha By Election Result 2023: उत्तर प्रदेश स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे साफ हो चुके हैं। यहां पर सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां को लगा है। रामपुर विधानसभा की सीट छिनने के बाद उनके हाथ से स्वार विधानसभा सीट भी निकल गई है। बेटे अब्दुलला आजम की विधायकी छिनने के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।

अपना दल एस से प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की अनुराधा चौहान को 8724 वोटों से हराया है। जानकारी के मुताबिक, शफीक अहमद अंसारी को 68630 वोट मिले हैं। वहीं इस सीट पर पीस पार्टी की डॉ. नाजिया सिद्दीकी तीसरे नंब पर रहे।

नहीं काम आया आजम का इमोशनल कार्डबता दें, एक मामले में अदालत नेआजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद स्वार विधानसभा सीट से उनकी विधायकी छिन गई। इस सीट पर सपा ने अनुराधा चौहान को उम्मीदवार बनाया था, उनके समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे आजम खां ने बहुत ही भावुक अपील की थी। आजम ने कहा था कि मैं यहां अपने आंसुओं का हक मांगने आया हूं।

44 प्रतिशत हुआ था मतदान स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अनुराधा चौहान को प्रत्याशी घोषित किया था तो वहीं अपना दल एस की ओर से शफीक अहमद अंसारी को मैदान में उतारा गया था। वहीं पीस पार्टी से डॉ. नाजिया सिद्दकी भी चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट से कुल छह प्रत्याशियों मैदान में थे। बता दें 10 मई को स्वार विधानसभा सीट पर शाम सात बजे तक 44 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें, इससे पहले हुए रामपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा आकाश सक्सेना ने जीत हासिल की थी। अब उनके बेटे अब्दुल्ला की सीट भी सपा के हाथ से निकल गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited