Phulpur UP By Poll Exit Poll Result 2024: फूलपुर में खिलेगा 'कमल', एग्जिट पोल में सपा-बसपा को झटका

UP, Phulpur By Poll Exit Poll Result 2024, Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2024 ke Natije Live Updates: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 49 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। फूलपुर विधानसभा सीट पर 43.4 फीसदी वोटिंग हुई है। जेवीसी एग्जिट पोल के मुताबिक, फूलपुर सीट पर भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। यानी भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत पक्की मानी जा रही है।

(फोटो)

UP, Phulpur By Poll Exit Poll Result 2024, Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2024 ke Natije Live Updates: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। राज्य की सभी सीटों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटिंग का प्रतिशत जारी कर दिया है। बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा 50.03 प्रतिशत मतदान मीरापुर में 57.02 प्रतिशत हुआ, जिसके बाद मझांवा पर 50.41 प्रतिशत, प्रदेश की सबसे हॉट सीट करहल पर 53.92 फीसदी मतदान, कटेहरी में 53.69 प्रतिशत, खैर में 46.35 के आंकड़े सामने आ गए हैं। वहीं, फूलपुर विधानसभा सीट पर 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ है। जेवीसी एग्जिट पोल के मुताबिक, फूलपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। यानी भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल की जीत पक्की मानी जा रही है। वहीं, सपा और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ सकता हैं। हालांकि, ये एग्जिट पोल के आंकड़े हैं।

आपको बता दें कि फूलपुर विधानसभा से विधायक रहे प्रवीण पटेल के 2024 में लोकसभा सासंद बनने के बाद विधानसभा सीटखाली हो गई थी। लिहाजा, 20 नवंबर को मतदान होना तय हुआ था। प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा में 4,07,944 मतदाता है। इनमें से 2,23,843 पुरुष मतदाता हैं और 1,84,044 महिला वोटर्स हैं।

फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी, सपा समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी की ओर से दीपक पटेल, बसपा के जितेंद्र सिंह और सपा ने मुजतबा सिद्धकी किस्मत आजमा रहे हैं।

End Of Feed