UP By Election: गर्माया चुनावी माहौल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 8 नवंबर से करेंगे प्रचार का आगाज

उप चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मुख्यमंत्री सभी नौ सीटों पर सभाएं कर चुके हैं और करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी कर चुके हैं। इसके अलावा वह रोजगार मेला के जरिए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटकर भी माहौल गरमा चुके हैं।

अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ की जुबानी जंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी (8 नवंबर) से यूपी की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पहले दौर के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। इसकी शुरुआत वह पश्चिमी यूपी से करेंगे। सीएम योगी पहले दिन गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर मोरना इंटर कॉलेज में पहली चुनावी जनसभा कर माहौल बनाएंगे। इसके बाद कुंदरकी और फिर गाजियाबाद में जनसभाएं करेंगे। वहीं नौ नवंबर को करहल, सीसामऊ व खैर तथा 10 नवंबर को मझवां, कटेहरी व फूलपुर में मुख्यमंत्री की जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

End Of Feed