यूपी-बिहार के उपचुनाव में जनता किसके साथ? 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के नतीजे आज, प्रियंका के डेब्यू पर भी सबकी नजर

By-Election Results: 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के साथ-साथ महाराष्ट्र की नांदेड़ और केरल की वायनाड लोकसभा सीटे पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को जारी होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे से सभी सीटों पर मतगणना शुरू होगी और धीरे-धीरे चुनावी नतीजे सामने आना शुरू हो जाएंगे।

ByPoll Counting

ByPoll Counting

By-Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद देशभर में हुए उपचुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इसमें 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों के साथ-साथ महाराष्ट्र और केरल की लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 8 बजे से सभी सीटों पर मतगणना शुरू होगी और धीरे-धीरे चुनावी नतीजे सामने आना शुरू हो जाएंगे।

देशभर में हुए उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश की 9 सीटों की है। जहां समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है और यह चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। इसके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर भी नजरें टिकी हुई हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इस सीट से सियासी डेब्यू कर रही हैं। ऐसे में यह सीट भी कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई है।

कहां-कहां हुए उपचुनाव

13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों में उत्तर प्रदेश में नौ, राजस्थान में सात, पश्चिम बंगाल में छह, असम में पांच, पंजाब और बिहार में चार-चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश और केरल में दो-दो और छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय में एक-एक सीट शामिल है। इसके अलावा महारार्ष्ट की नांदेड़ और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव संपन्न हुए थे।

यूपी में अखिलेश और CM योगी की अग्निपरीक्षा

उत्तर प्रदेश के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद सदर, खैर और फूलपुर से चुनाव जीता था जबकि मझवां भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी ने जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने करहल, कुंदरकी, कटेहरी और सीसामऊ सीटें जीती थीं। इसके अलावा एक सीट मीरापुर तब सपा के सहयोगी रहे राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने जीती। रालोद अब भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का घटक दल है। भले ही इन उपचुनावों का ज्यादा असर विधानसभा पर न पड़े, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद इसे सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच सीधी टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है।

इन राज्यों में भी कड़ा मुकाबला

यूपी के अलावा राजस्थान में सात विधानसभा उपचुनावों में डाले गए मतों की गिनती के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। पंजाब में गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव हुए। मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गए थे। पंजाब में यह मुकाबला सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। कर्नाटक में 13 नवंबर को संदूर, शिग्गांव और चन्नपटना विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा-जद(एस) गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती की जाएगी। यहां 13 नवंबर को मतदान हुआ था। इस सीट पर भाजपा के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। पश्चिम बंगाल में सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। इनमें से पांच निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के गढ़ में हैं, जबकि मदारीहाट राज्य के उत्तरी हिस्से में भाजपा का गढ़ बना हुआ है। उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। रुद्रप्रयाग जिले की यह विधानसभा सीट जुलाई में भाजपा विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद खाली हुई थी। असम में ढोलाई, सिडली, बोंगाईगांव, बेहाली और सामागुरी विधानसभा क्षेत्रों, बिहार में तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज, गुजरात में वाव, मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी और मेघालय में गमबेग्रे में भी उपचुनाव हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited