Khatauli by Election: 17 और 22 को जोड़कर ब्याज के साथ भाजपा प्रत्याशी को 'राजकुमारी' बना दें, खतौली में बोले सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खतौली के मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की और कहा कि 17 और 22 को जोड़कर ब्याज के साथ भाजपा प्रत्याशी को 'राजकुमारी' बना दीजिए।

yogi adityanath in rally

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खतौली के मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खतौली के मतदाताओं से अपील की कि 5 दिसंबर की सुबह लाइन (मतदान) में लग जाना, जिससे 8 को जब परिणाम आए तो सिर्फ और सिर्फ कमल खिले। 17 और 22 को जोड़कर ब्याज के साथ भाजपा प्रत्याशी को 'राजकुमारी' बना दीजिए। कहा कि कवाल का बवाल सपा का कलंक है। यह सपा और लोकदल के संयुक्त गठबंधन सरकार की देन थी, जो क्रूर अत्याचार नौजवानों और स्थानीय लोगों पर किया गया। निर्दोष सचिन व गौरव की शहादत को कौन भूल सकता है, जिन्होंने इन पर कहर ढाया था, उनके साथ क्या हुआ। यह आप देख रहे हैं। विक्रम सिंह सैनी ने परिवार नहीं, यहां के सम्मान के लिए सदस्यता गंवाई है। बिना हिले, झुके व डिगे विक्रम सैनी कार्य करते रहे।

कवाल के बवाल के समय कहां थे लोकदल के नेता

सीएम ने कहा कि कवाल के बवाल के समय सपा के नेता नहीं आ सकते थे, लेकिन लोकदल के नेता कहां थे। पहले कैराना व कांधला में गुंडा टैक्स वसूली होती थी। राहगीरों की हत्या करते थे। किसान खेत और बहन-बेटियां स्कूल व बाजार नहीं जा पाती थीं। हमने यूपी की कानून व्यवस्था को नजीर बनाया। भाजपा सरकार में व्यापारी फिर से कैराना और कांधला आए, जिससे फिर से यहां रौनक दिख ऱही है। गुंडा टैक्स बंद हो गया। सपा और लोकदल की जोड़ी फिर से गुंडा टैक्स प्रारंभ करने की साजिश रच रही है। तालिबान जैसा शासन चाहते हैं, लेकिन गारंटी देता हूं कि डबल इंजन की सरकार गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी। हमने विकास में कोई भेदभाव नहीं किया। सारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है। सबका साथ, सबका विश्वास का नारा चरितार्थ हो रहा है।

पेशेवर माफिया को अपने बीच मत घुसने दीजिए

सीएम ने कहा कि पेशेवर माफिया का अपने बीच मत घुसने दीजिए। आदत छूटती नहीं है। यदि हम सख्ती नहीं करते तो शांति-सुरक्षा नहीं दे पाते। 2017 से पहले खेतों में किसान जैसे ही जाता था, उससे पहले सामान उठा लिया जाता था। ट्यूबवेल के कनेक्शन काट दिया जाता था, मशीन चोरी कर ली जाती थी। कभी किसान की हत्या कर दी जाती थी। आज सुरक्षा का वातावरण दिया जाता है। अपराधी-माफिया जिस भाषा में समझेगा, उसे उस भाषा में समझाओ, लेकिन आमजन की सुरक्षा में सेंध की छूट किसी को नहीं।

गृहस्थी व गांव को बढ़ाते हुए अकेले लड़ रही थीं राजकुमारी

सीएम ने कहा कि सरकार की नीयत साफ है। विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। 17 और 22 को प्लस कर ब्याज सहित जोड़कर उतने वोट से राजकुमारी सैनी को जिताएं। कवाल के बवाल के समय जब विक्रम सैनी जेल में थे तो राजकुमारी सैनी अकेले मजबूती से लड़ रही थीं। मूल्यों और मुद्दों से भटकी नहीं। गृहस्थी और गांव को बढ़ाते हुए तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ती रहीं।

आप हिम्मत से रहिए, जो कमी होगी हमारा बुलडोजर कर देगा। कुछ लोगों को गर्मी चढ़ रही थी। मैंने कहा था कि 10 मार्च के बाद अप्रैल में कश्मीर जैसी ठंडी ला देंगे। यूपी की राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण नहीं करना है। विकास के बैरियर को हटाना है। किसानों का सम्मान, व्यापारियों की सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited