Uttar Pradesh Lok Sabha Elections: यूपी में बीजेपी के सपनों पर सपा ने फेरा पानी, इन उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर भाजपा की बढ़ाई मुश्किलें

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सपनों पर पानी फेरने का सबसे बड़ा काम समाजवादी पार्टी ने किया है। काउंटिंग अभी चल रही है। फाइनल रिजल्ट आने में अभी कुछ और घंटे लगेंगे पर अभी तक जो स्थिति दिख रही है उससे यही लगता है कि बीजेपी को बहुत बड़ा नुकसान होता दिख रहा है।

Lok Sabha Elections 2024

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने किया शानदार प्रदर्शन।

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सपनों पर पानी फेरने का सबसे बड़ा काम समाजवादी पार्टी ने किया है। काउंटिंग अभी चल रही है। फाइनल रिजल्ट आने में अभी कुछ और घंटे लगेंगे पर अभी तक जो स्थिति दिख रही है उससे यही लगता है कि बीजेपी को बहुत बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अभी तक यूपी में बीजेपी 33 सीटों पर तो समाजवादी पार्टी 36 सीटों पर आगे दिख रही है। जबकि कांग्रेंस भी सात सीटों पर आगे दिख रही है। जाहिर है कि यूपी में मिल रही सफलता का बहुत बड़ा श्रेय समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जाएगा। समाजवादी पार्टी ने यूपी में जिस तरह की लड़ाई लड़ी है उसी का नतीजा है कि कांग्रेस को भी उत्तर प्रदेश में लाभ होता दिख रहा है। आइये देखते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा किन किन सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है या फिर आगे चल रही है...
क्रमांकसीटें(उत्तर प्रदेश) नाम परिणाम
1.कैरानाइकरा चौधरीजीते
2.मुजफ्फरनगर हरेंद्र सिंह मलिकजीते
3.मुरादाबाद रुचि वीराजीती
4.रामपुरमोहिबुल्लाह जीते
5. संभल जिया उर रहमान जीते
6.फिरोजाबादअक्षय यादवजीते
7.मैनपुरी डिंपल यादवजीती
8.आंवलानीरज मौर्य जीते
9.खीरीउत्कर्ष वर्मा 'मधुर'जीते
10.धौरहराआनंद भदौरियाजीते
11.मोहनलालगंजआर.के. चौधरीजीते
12.सुल्तानपुररामभुआल निषादजीते
13.प्रतापगढ़शिव पाल सिंह पटेल (डॉ. एस पी सिंह)जीते
14. इटावा जितेन्द्र कुमार दोहरेजीते
15. जालौननारायण दास अहिरवारजीते
16.बांदाकृष्णा देवी शिवशंकर पटेलजीते
17.फतेहपुरनरेश चन्द्र उत्तम पटेल जीते
18.कौशाम्बी पुष्पेन्द्र सरोजजीते
19.फैजाबादअवधेश प्रसाद जीते
20.अंबेडकर नगरलालजी वर्मा जीते
21.श्रावस्तीराम शिरोमणि वर्माजीते
22.बस्तीराम प्रसाद चौधरीजीते
23.संत कबीर नगरलक्ष्मीकांत पप्पू निषादजीते
24.लालगंजदरोगा प्रसाद सरोजजीते
25.आजमगढ़धर्मेंद्र यादव जीते
26.घोसीराजीव राय जीते
27.जौनपुरबाबू सिंह कुशवाहाजीते
28.मछलीशहरप्रिया सरोजजीते
29. गाजीपुरअफजल अंसारीजीते
30.चंदौलीबीरेंद्र सिंहजीते
31.रॉबर्ट्सगंजछोटेलालजीते
32.एटादेवेश शाक्यआगे
33.बदायूंआदित्य यादवजीते
34.कन्नौजअखिलेश यादवजीते
35.हमीरपुरअजेंद्र सिंह लोधीजीते
36.सलेमपुररामाशंकर राजभरजीते
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited