देश विरोधी शक्तियां, विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर बनाना चाहती हैं- मुंबई में बोले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है जहां सबसे पहले समान नागरिक सहित लागू हुआ है। उन्होंने कहा भाजपा के संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई है।

dhami.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पार्लेश्वर रोड, विले वार्ले, ईस्ट मुम्बई में भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल निकम के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे उत्तराखंड की टोपी को जन जन तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि वो अपने परिवारवालों से मिलने आए हैं। सभी लोग मुंबई में रहते हुए भी उत्तराखंड से जुड़े हुए हैं। आगामी चुनाव देश के उज्जवल भविष्य, विकसित भारत के संकल्प, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है। उत्तराखंड को देवभूमि और वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। जनता के आशीर्वाद से पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी की लहर है। कुछ देश विरोधी शक्तियां विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर बनाना चाहती हैं। परंतु पूरे देश ने प्रधानमंत्री मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है।

विपक्ष पर धामी का हमला

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु अपने परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए बनाया गया है। प्रधानमंत्री 140 करोड़ देशवासियों का अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने कहा भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल निकम ने राष्ट्रीय हित में कई काम किए हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के संरक्षण के बावजूद आतंकी अजमल क़साब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हमने 20 मई को उज्ज्वल निकम को एकजुट होकर वोट देना है और जनता का ये वोट सीधा प्रधानमंत्री को उर्जा प्रदान करेगा।

End Of Feed