उत्तराखंड के सीएम धामी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका, बोले- पंजाब इस बार भाजपा को देगा मौका
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां मत्था टेका। साथ ही कहा कि पंजाब इस बार भाजपा को मौका देगा।
अमृतसर में सीएम धामी।
Lok Sabha Election: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब जी (स्वर्ण मंदिर) के दर्शन किए एवं मत्था टेक वाहेगुरु जी से प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि की अरदास की। उन्होंने पीएम मोदी मोदी को भारी मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी अरदास की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रागी भाइयों के शबद-कीर्तन के बीच गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन आत्मीय सुख प्रदान करने वाले थे।
पंजाब में भाजपा को मिलेगा समर्थन: धामी
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पंजाब 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन करेगा। पंजाब ने सभी को मौका दिया है और इस बार वे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मौका देंगे। यहां के नतीजे उल्लेखनीय होंगे, क्योंकि मैंने पिछले पांच दिनों से देखा है कि लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है।
Uttarakhand CM Dhami
सीएम धामी ने कहा कि पंजाब में लोगों ने सभी पार्टियों को देखा है- चाहे वह अकाली दल हो, कांग्रेस हो या आप। सभी ने यहां शासन किया है और आज पंजाब के लोग आप सरकार से नाखुश हैं। साथ ही अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब जी (स्वर्ण मंदिर) की यात्रा पर आए धामी ने अपनी यात्रा को बेहतर अनुभव बताया और उत्तराखंड और पंजाब के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया।
सीएम धामी ने पीएम मोदी के कार्य गिनाए
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम और हेमकुंड साहिब तक रोपवे के निर्माण सहित पीएम मोदी के नेतृत्व में कई सारे काम हुए हैं। धामी ने कहा, आज मैंने यहां गुरु से हम सभी पर आशीर्वाद की प्रार्थना की ताकि हम सभी अपने कर्मों के आधार पर आगे बढ़ें और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited