Dinesh Patel: गुजरात के 'दीनू मामा', जिनकी बगावत पड़ सकती है BJP को भारी, पादरा में तीन ओर से घिरी भाजपा

इस बार के गुजरात चुनाव में भाजपा ने 42 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया था। जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के पांच मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य का नाम भी शामिल है। साथ ही कई पूर्व विधायकों को भी टिकट नहीं दिया गया है। जिसके बाद कई नेताओं ने बागी रूख अपना लिया है।

निर्दलीय चुनाव में उतरे दिनेश पटेल (फोटो- फेसबुक)

हिमाचल की तरह ही भाजपा को गुजरात में अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इन्हीं में से एक हैं दिनेश पटेल उर्फ दीनू मामा।

संबंधित खबरें

कौन हैं दीनू मामा

संबंधित खबरें

दिनेश पटेल वडोदरा से आते हैं। पादरा सीट से विधायक रहे हैं। पार्टी में कद्दावर नेता माने जाते हैं। टिकट की घोषणा से पहले सबको लग रहा था कि दीनू मामा को आसानी से टिकट मिल जाएगी, लेकिन जब इस सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कि तो दीनू मामा और उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा, भाजपा ने दिनेश पटेल की जगह चैतन्य सिंह झाला को टिकट दे दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed