Dinesh Patel: गुजरात के 'दीनू मामा', जिनकी बगावत पड़ सकती है BJP को भारी, पादरा में तीन ओर से घिरी भाजपा
इस बार के गुजरात चुनाव में भाजपा ने 42 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया था। जिनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के पांच मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य का नाम भी शामिल है। साथ ही कई पूर्व विधायकों को भी टिकट नहीं दिया गया है। जिसके बाद कई नेताओं ने बागी रूख अपना लिया है।
निर्दलीय चुनाव में उतरे दिनेश पटेल (फोटो- फेसबुक)
हिमाचल की तरह ही भाजपा को गुजरात में अपने ही नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं। इन्हीं में से एक हैं दिनेश पटेल उर्फ दीनू मामा।संबंधित खबरें
कौन हैं दीनू मामासंबंधित खबरें
दिनेश पटेल वडोदरा से आते हैं। पादरा सीट से विधायक रहे हैं। पार्टी में कद्दावर नेता माने जाते हैं। टिकट की घोषणा से पहले सबको लग रहा था कि दीनू मामा को आसानी से टिकट मिल जाएगी, लेकिन जब इस सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कि तो दीनू मामा और उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा, भाजपा ने दिनेश पटेल की जगह चैतन्य सिंह झाला को टिकट दे दिया था।संबंधित खबरें
बागी बन गए दिनेश पटेलसंबंधित खबरें
टिकट की घोषणा होते ही दिनेश पटेल बागी हो गए। बीजेपी के नेता उन्हें मनाने का प्रयास करते रहे लेकिन वो नहीं माने। खुद राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी इन्हें मनाने के लिए वडोदरा गए, लेकिन इन्होंने उनसे मिलने से इनकार कर दिया और निर्दलीय चुनाव में उतर गए। दिनेश पटेल सबसे ज्यादा चैतन्य सिंह को टिकट मिलने से नाराज हैं। चैतन्य सिंह, दिनेश पटेल के लंबे समय से विरोधी रहे हैं। संबंधित खबरें
कांग्रेस के कब्जे में सीटसंबंधित खबरें
इस सीट से पिछली बार भाजपा ने दिनेश पटेल को ही टिकट दिया था, लेकिन तब वो चुनाव हार गए थे। 2017 में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया था। इस बार भी कांग्रेस की कोशिश इस सीट पर जीत दोहराने की है।संबंधित खबरें
तीन ओर से घिरी बीजेपीसंबंधित खबरें
इस सीट पर बीजेपी तीन ओर से घिरी दिख रही है। पादरा से उसे एक ओर जहां दीनू मामा की बगावत झेलनी पड़ रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस और तीसरी ओर आप ने उसे घेर रखा है। तीनों ही पार्टियों ने इस बार राजपूत उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited