Varanasi Loksabha Election Result 2024: वाराणसी सीट पर पीएम मोदी ने लगाई जीत की 'हैट्रिक', 152513 वोटों से जीता चुनाव

Varanasi Loksabha Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट जीती। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को 1,52,513 वोटों से हराया, उन्हें कुल 612970 (54.24%) वोट मिले, जबकि राय को 460457 (40.74%) वोटों से संतोष करना पड़ा।

पीएम मोदी की रिकॉर्डतोड़ जीत।

पीएम मोदी की रिकॉर्डतोड़ जीत।

Varanasi Loksabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। तीन राउंड के वोटों की गिनती के बाद पहले पीएम मोदी पिछड़ते दिख रहे थे फिर उन्‍होंने डेढ़ लाख से ज्‍यादा के अंतर से जीत दर्ज कर ली। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पीएम मोदी ने 1,52,513 वोटों से जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री ने इस सीट पर 6,12,970 वोट प्राप्‍त किए वहीं, कांग्रेस के प्रत्‍याशी अजय राय दूसरे स्थान पर रहे। बता दें कि, कांग्रेस प्रत्‍याशी को 4,60,457 वोट मिले हैं। बसपा के अतहर जमाल लारी ने 33,766 वोट हासिल कर तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है।

तीसरे राउंड की गिनती के दौरान जब पीएम मोदी पिछड़ रहे थे तब भाजपा के खेमे में हलचल तेज हो गई थी। बता दें कि, 2019 में भाजपा ने यूपी में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस बार भाजपा पिछड़ती हुई दिख रही है। बता दें कि, चौथे राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी ने अजय राय से बढ़त बनाई और उसे लगातार जारी रखा। चौथे राउंड की मतगणना के बाद पीएम मोदी ने 436 वोटों की बढ़त बना ली। कहा जा रहा है कि, शहरी क्षेत्र का ईवीएम खुलते ही पीएम मोदी की बढ़त दिखने लगी थी।

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 लाख 42 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना ली है। पीएम मोदी को 5,45,903 वोट मिले हैं। वहीं, अजय राय भी 4,03,382 वोट पाने में कामयाब हो गए हैं। बसपा के अतहर जमाल लारी 30,773 वोट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited