टिकट कटने के बाद पहली बार प्रचार में उतरे वरुण गांधी, सुल्तानपुर में मां मेनका गांधी के लिए मांगे वोट

वरुण गांधी 2014 के लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर से सांसद चुने गए थे। मगर 2019 में उन्हें उनकी मां मेनका गांधी की जगह पीलीभीत से टिकट दिया गया था, जबकि मेनका को सुल्तानपुर से मैदान में उतारा गया था।

वरुण गांधी ने किया सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार

Vanun Gandhi Campaigns For Maneka Gandhi: भारतीय जनता पार्टी नेता और पीलीभीत से निवर्तमान सांसद वरुण गांधी पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 के रण में उतरे और प्रचार किया। वरुण गांधी गुरुवार को सुल्तानपुर से पार्टी उम्मीदवार अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां पहुंचे। सुल्तानपुर सीट पर प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए वरुण ने जनता के साथ अपनी मां के आत्मीय रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा, देश में हर जगह चुनाव हो रहे हैं... लेकिन देश में एक ऐसा क्षेत्र है जहां लोग अपने सांसद को सांसद जी, मंत्री जी या उनके नाम से नहीं बुलाते बल्कि क्षेत्र के लोग उन्हें माता जी कहकर बुलाते हैं।

कहा, सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं

इस दौरान वरुण ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, मां एक परामात्मा के बराबर शक्ति होती है। पूरी दुनिया साथ दे न दे, लेकिन मां कभी साथ नहीं छोड़ती। आज मैं केवल अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं आया हूं। मैं सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं।

मेनका बोलीं, वरुण के कैंपेन से फायदा होगा

सुल्तानपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के लिए कोशिश कर रहीं मेनका ने कहा कि वरुण गांधी यहां हैं और वह आज 15-20 बैठक करेंगे। उनके प्रचार से हमें निश्चित रूप से फायदा होगा। मेनका गांधी ने मतदाताओं से अपने व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वोट डालने से पहले जनता को सोचना चाहिए कि कौन सा सांसद उनका काम कर सकता है। उसके बाद ही वे वोट करें।
End Of Feed