वरुण गांधी ने लिखी भावुक चिट्ठी, कहा- आखिरी सांस तक पीलीभीत से रहेगा रिश्ता
Varun Gandhi's Letter : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपना टिकट कटने के बाद पीलीभीत वासियों को भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने इस चिट्ठी में कहा है कि पीलीभीत से रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा। बीजेपी ने उनकी जगह इस सीट से जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है।
वरुण गांधी ने लिखी इमोशनल चिट्ठी।
Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने पार्टी नेतृत्व द्वारा टिकट काटे जाने के बाद, पीलीभीत वासियों के लिए बृहस्पतिवार को एक खुला पत्र लिखा। वरुण ने इस भावुकतापूर्ण पत्र में लिखा है कि एक सांसद के रूप में उनका कार्यकाल भले ही खत्म हो रहा हो, मगर पीलीभीत से उनका रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा।
पीलीभीत वासियों के लिए वरुण गांधी का भावुक पत्र
भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कई बार मुखर रहे वरुण गांधी का टिकट काटकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री पूर्व सांसद जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है। पहले माना जा रहा था कि वरुण पीलीभीत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी वरुण ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिसके बाद उनके इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया।
ये भी पढ़ें- सुशील कुमार रिंकू ने आम आदमी पार्टी को क्यों दिया झटका, भाजपा में शामिल होने की वजह समझिए
उन्होंने पीलीभीत वासियों को लिखे पत्र में इस क्षेत्र से अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा, 'आज जब मैं यह पत्र लिख रहा हूं तो यादों ने मुझे भावुक कर दिया है। मुझे वह तीन साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उंगली पड़कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था। उसे कहां पता था कि एक दिन यह धरती उसकी कर्म भूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे।' वरुण ने पत्र में आगे कहा कि एक सांसद के तौर पर उनका कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से उनका रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता।
'कोई भी कीमत चुकानी पड़े, सदैव आवाज उठाता रहूंगा'
वरुण ने कहा 'सांसद के रूप में नहीं तो बेटे के तौर पर ही सही, मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और मेरे दरवाजे आपके लिए हमेशा पहले जैसे ही खुले रहेंगे। मैं राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूं कि सदैव यह कार्य करता रहूं। भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े।' भाजपा सांसद ने पत्र में कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें वर्षों तक पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने कहा 'आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैंने हमेशा अपनी पूरी क्षमता से आपके हितों के लिए आवाज उठाई है।'
वरुण गांधी ने कहा- मैं आपका था, हूं और रहूंगा
उन्होंने पत्र में कहा, 'महज एक सांसद के तौर पर ही नहीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का बहुत बड़ा योगदान है। मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है जो राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर है। मैं आपका था, हूं और रहूंगा।' वरुण गांधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चचेरे भाई हैं और वह वर्ष 2019 में दूसरी बार पीलीभीत से भाजपा के सांसद चुने गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बसपा अब कभी नहीं लड़ेगी उपचुनाव-BSP प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, EVM के जरिए धांधली का किया दावा
झारखंड में आज शाम इस्तीफा देंगे हेमंत सोरेन, 10 मंत्रियों के साथ 26 नवंबर को ले सकते हैं शपथ
यूपी की सत्ता में साल 2047 तक सपा के आने की संभावना नहीं; केशव प्रसाद मौर्य ने की ये भविष्यवाणी
Maharashtra Election Result 2024: हारते-हारते बचे नाना पटोले, दिग्गजों का भी यही हाल; जानें महाराष्ट्र में सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार
Jharkhand Result: BJP में आए 'बाहरी' नेताओं को जनता ने नहीं किया स्वीकार, सिर्फ चंपई सोरेन की बची लाज; नेता विपक्ष भी हारे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited