वरुण गांधी ने लिखी भावुक चिट्ठी, कहा- आखिरी सांस तक पीलीभीत से रहेगा रिश्ता

Varun Gandhi's Letter : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपना टिकट कटने के बाद पीलीभीत वासियों को भावुक पत्र लिखा है। उन्होंने इस चिट्ठी में कहा है कि पीलीभीत से रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा। बीजेपी ने उनकी जगह इस सीट से जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है।

वरुण गांधी ने लिखी इमोशनल चिट्ठी।

Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने पार्टी नेतृत्व द्वारा टिकट काटे जाने के बाद, पीलीभीत वासियों के लिए बृहस्पतिवार को एक खुला पत्र लिखा। वरुण ने इस भावुकतापूर्ण पत्र में लिखा है कि एक सांसद के रूप में उनका कार्यकाल भले ही खत्म हो रहा हो, मगर पीलीभीत से उनका रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा।

पीलीभीत वासियों के लिए वरुण गांधी का भावुक पत्र

भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कई बार मुखर रहे वरुण गांधी का टिकट काटकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री पूर्व सांसद जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है। पहले माना जा रहा था कि वरुण पीलीभीत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी वरुण ने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिसके बाद उनके इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया।

End Of Feed