'कॉमेडियन कपिल शर्मा को अच्छा चैलेंज दे रहीं कंगना रनौत', विक्रमादित्य सिंह का भाजपा उम्मीदवार पर हमला
Mandi Loksabha Seat : मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर निशाना साधा है। कंगना पर तंज कसते हुए सिंह ने बुधवार को कहा कि अभिनेत्री चुनाव प्रचार के दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा को अच्छी चुनौती पेश कर रही हैं।
मंडी सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं कंगना रनौत।
Mandi Loksabha Seat : मंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर निशाना साधा है। कंगना पर तंज कसते हुए सिंह ने बुधवार को कहा कि अभिनेत्री चुनाव प्रचार के दौरान कॉमेडियन कपिल शर्मा को अच्छी चुनौती पेश कर रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि 'मुझे लगता है कि चार जून के बाद उन्हें मुंबई जाना चाहिए और फिल्में करना चाहिए। यही नहीं वह चाहें तो कपिल शर्मा के साथ मिलकर वह कॉमेडी शो भी शुरू कर सकती हैं।'
मुंबई जाकर कॉमेडी शो शुरू करें कंगना-विक्रमादित्य
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि 'मैंने कंगना से बस कुछ कठिन सवाल पूछे हैं लेकिन वह इन सवालों से हमेशा भाग जाती हैं। वे हम पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश में उनके मनोरंजन का एपिसोड पूरा हो गया है। वह अपने बयानों से लोगों को हंसने के लिए भरपूर मसाला दे चुकी हैं।' उन्होंने कहा, 'वह कॉमेडियन कपिल शर्मा को अच्छा टक्कर दे रही हैं। मुझे लगता है कि चार जून के बाद उन्हें मुंबई जाना चाहिए और फिल्में करना चाहिए। यही नहीं वह चाहें तो कपिल शर्मा के साथ मिलकर वह कॉमेडी शो भी शुरू कर सकती हैं।'
ठाकुर को किया जा रहा नजरंदाज-सिंह
विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रति अपनी सहानुभूति जताते हुए विक्रमादित्य ने दावा किया कि कंगना की वजह से ठाकुर सहित अन्य नेताओं को चुनाव प्रचार में नजरंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'मेरी सहानुभूति जयराम ठाकुर के साथ है। भाजपा विधायकों के साथ जो कुछ हो रहा है, उसके बारे में हमें पता है। ठाकुर पूर्व सीएम हैं, कम से कम उन्हें तो कुछ सम्मान देना चाहिए। कल एक मेकअप ऑर्टिस्ट को बिठाने के लिए ठाकुर के एक अंगरक्षक को हेलिकॉप्टर से नीचे उतरने के लिए कहा गया। इससे मंडी के लोग नाराज हैं।'
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी AAP को देंगे वोट, केजरीवाल कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार, राघव चड्ढा की भविष्यवाणी
हिमाचल की सबसे बड़ी संसदीय सीट है मंडी
मंडी हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी संसदीय सीट है। इस निर्वाचन क्षेत्र में लाहौल-स्पीति के अलावा मंडी, कुल्लू और चंपा जिले आते हैं। चुनाव प्रचार और लोगों से संपर्क करते समय कंगना हिमाचल टीपी पहने हुए नजर आती हैं। वह 'जय श्रीराम' जयकारा लगाती हैं। उनके जयकारे का साथ बाकी लोग देते हैं और उनका कांरवा आगे बढ़ता रहता है। वह कहती हैं कि 'अब तक आप लोग दूसरे को सुन-सुनकर निराश हो गए हैं, अब आपकी मुझे सुनने की बारी है।'
कंगना पूछती हैं-क्या आदमी अपवित्र नहीं हो सकता?
अपने रोड शो एवं चुनावी रैलियों में कंगना महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हुए विक्रमादित्य पर निशाना साधती हैं। वह उनके लिए 'शहजादा' शब्द का इस्तेमाल भी करती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री लोगों से कहती हैं कि विक्रमादित्य उन्हें 'अपवित्र' बताते हैं। वह पूछती हैं कि 'क्या एक महिला ही अपवित्र हो सकती है? एक आदमी अपवित्र नहीं हो सकता। हां, मैं फिल्मों में काम करती हूं...तो इसका मतलब क्या? फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष भी काम करते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited